मां के मन्दिर पर माथा टेक कर लिया आशीर्वाद,नमांकन का किया शुभारंभ..डा मुस्कान

183

तिलोई अमेठी
बताते चले की तहसील तिलोई के अंतर्गत ग्राम सभा शाहमऊ मे मुखिया के रूम मे डाक्टर मुस्कान प्रधान प्रत्याशी के रूम मे आज करेगी अपना नमांकन जहा पर सर्व प्रथम गंगा जमुनी भाई चारे का संदेश देते हुये घर से निकलने के उपरान्त सर्ब प्रथम शाहमऊ बाजार स्थित हनुमानी गढी मन्दिर पर माथा टेका। सकट मोचन हनुमान मन्दिर पर आशीर्वाद लेने के बाद पहुँची अति प्रसिद्घ पावन पवित्र मान्दिर मां अष्टभुजा देवी शाहमऊ की चौखट पर जहा पर माथा टेकते हुये मां अष्टभुजा का लिया आशीर्वाद मांगी अपनी मुरादे भक्त लोगो का मानना है की सच्चे दिल से मांगी गई मां हर मुरादे पूर्ण रूप से मां जरूर पूर करती है। आपको बता दे की भाई चारे का संदेश देने वाली अलग विचार रखने वाली मुस्कान पहले भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर चुकी है इनके पिता मोहम्द अनीश पूर्व मे इसी ग्राम सभा के मुखिया रह चुके है। जो की पांच साल विना किसी भेद भाव भाई चारे का बेहतर संदेश भी दे चुके है। मन्दिर पहुचने पर जब मिडिया से डा मुस्कान रूबरू हुई तो मीडिया कर्मियो के सवाल पर मुस्कान का जवाब सबके दिलों को तार तार कर दिया पूछा गया की आपने ये प्रधानी का निर्णय क्यो लिया। तो जवाब मे नारे के रूप मे कहा की ग्राम सभा शाहमऊ मे एकता का राज चलेगा,, हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा जब वहा मौजूद लोगो से बात किया गया तो लोगो का कहना की हम भेदभाव को दूर रख कर एक बार सामाज की होनहार बेटी की मदत करेगे अपने मतो का सही प्रयोग करेगे मुझे विस्वास है की मेरी बेटी गांव का दर्द समझ सकती है। विकास के लिये कार्य करेगी।हर सुख दुख मे शामिल रहेगी।शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleनाबालिग बहन ही निकली अपने सगे भाई की कातिल
Next articleयुवा दिलो की धडकन का नाम- सन्दीप शुक्ला