स्वच्छता अभियान को लेकर ग्राम प्रधान प्रत्याशी ग्राम सभा के लिये सजग

79

अमेठी/ तिलोई
स्वच्छ भारत अभियान के नारे को साकार करने मे कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो अनीश अपने ग्राम सभा मे,
बताते चले की गन्दगी का अम्बार बीते पांच वर्षो से गांव के नालियो मे गन्दे पानी का भरा रहना कूडे का ढेर ग्राम सभा मे आम बात बनी थी। शिकायत करने के बाद भी सुनने वाला कोई नही था। इस बार प्रधान के रूम मे डा मुस्कान प्रधानी का चुनाव लड़ी शाहमऊ जनता ने उन्हें बेहतर सम्मान दिया और अच्छे मतो से जीत दिला कर शाहमऊ का मुखिया बना दिया जारी पोटोकॉल मे मुस्कान के कई वादे आरो पानी लाईट गाव की गलिया नांली वृधा पेशन विधवा पेन्शन सरकार के द्वारा हर लाभ गरीब लकडी के शादी मे अपने निजी निधि से 11 हजार रूपाये देने की बात कही थी। ध्यान मे रखते हुए अब तक तीन परिवारो की मदत भी कर चुकी है।प्रधान प्रतिनिधि के रूप मे मो अनीश शाहमऊ ग्राम सभा को स्वच्छ बनाओ भारत के अभियान को साकार करने मे लगे है। बीचो बीच शाहमऊ बाजार मे कई वर्षो से कूडे का ढेर लगा। जिसकी शिकायत राजू रमेश चौरासिया जलील मुनीर ने कई बार मुखिया से लेकर विभागीय तक की। लेकिन प्रयास नाकाम रहा सामने बना एएनम केन्द्र पर आने वाली महिला भी इस गन्दगी से परेशान रहती थी।फिर भी किसी की नजरे इनायत नही हो रही थी सफाई अभियान के तहत बेहतर ग्राम सभा को साफ सुथरा स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने स्वम साथ रहकर कूडे के लगे बडे ढेर को जेसीबी ट्रेक्टर ट्राली से हटावाने मे जुटे है।सफाई कर्मियो को सख्त हिदायत दी की हर नालिया व गलियो की साफ सफाई रखो प्रधान के द्वारा किया जा रहा कार्य से ग्राम सभा के लोग व एएनम सेन्टर पर दर्जनो आशा बहूओ ने प्रधान के इस कार्य की जमकर प्रशासा की और वर्षो से लगी गन्दगी से मिल रहा निजात आसपास के दुकानदारो मे दिखी खुशी की लहर,,।

शैलेश नीलू रिपोर्ट

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने करी आत्महत्या
Next articleपुलिस और अभियुक्तों में मुठभेड़ तीन आरोपी हुए घायल