शार्ट सर्किट से वैन व घर मे लगी भीषण आग, दो लोग झुलसे

138

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज थाना क्षेत्र बेहटा चौराहे स्थित मारुति वैन बनी आग का गोला शॉर्ट सर्किट से लगी आग सीएनजी मारुति वैन में लगी आग मारुति वैन जलकर हुई राख आग बुझाते समय दो लोग झुलसे आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए सीएससी लालगंज भेजा गया शॉर्ट सर्किट से लगी आग घर व मारुति वैन में आग मारुति वैन पूरी तरीके से जलकर खाक लाखों का हुआ नुकसान फायर बिग्रेड की गाड़ी देर से पहुंचने पर लोगों मे आक्रोश आपको बता दें कि लालगंज थाना क्षेत्र के बेहटा चौराहे स्थित राहुल साहू के घर व मारुति वैन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई बताया जा रहा है। पीड़ित ने सुबह रायबरेली जाने के लिए जैसे ही मारूति वैन का सेल्फ मारा वैसे ही शॉर्ट सर्किट से वैन में आग लग गई वहीं दूसरी ओर फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेट में पहुंचने से मोहल्ले वासियों में आक्रोष दिखा और आग मोहल्ले वासियों के बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मचारी से पूछने पर बताया कि रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण उनको आने में देर हो गई फिलहाल पीड़ित का कहना है कि 6 लाख का नुकसान हुआ है।बडा हादसा होते टला आग को देखकर पडोसियों मे मची अफरातफरी लेकिन समय रहते आग पर काबू पाया गया।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleसामान्य व दिव्यांग बच्चों को वितरित किये गये वार्षिक परीक्षाफल
Next articleकार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन