सामान्य व दिव्यांग बच्चों को वितरित किये गये वार्षिक परीक्षाफल

43

रायबरेली डीह। प्राथमिक विद्यालय कचनावां में आज सामान्य व दिव्यांग बच्चों को वार्षिक परीक्षा के अंकपत्र वितरित किये गए , और कक्षा 1 से 5 तक के सभी मेधावी बच्चों को ग्राम प्रधान मेवालाल व प्रधानाध्यापिका सुनीता गौतम व अन्य शिक्षकों द्वारा प्रतीक चिन्ह व मेडल दिया गया ,साथ ही कक्षा 5 के बच्चों का आज विद्यालय में अंतिम दिन होने के कारण उन्हें उपहार देकर विदाई सम्पन्न की गई , इस मौके पर सहायक अध्यापक अमित सिंह ने कहा कि सभी बच्चे और मन लगाकर पढ़ें और वे इससे भी बड़ी उपलब्धियां हॉसिल करें । विशेष शिक्षक बृजेश यादव ने सभी सामान्य बच्चों से कहा कि आप सभी के साथ जो दिव्यांग बच्चे पढ़ते हैं उनके साथ मित्रवत व्यहार करें और आवश्यकता पड़ने पर उनका सहयोग भी करें ।प्रधानाध्यापक सुनीता गौतम ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि आप सभी अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें , व जिन बच्चों का नामांकन होना है उनका नामांकन भी करा लें । इस मौके पर धर्मराज रावत , मो. जावेद , गुड्डू , अमित चौहान , रामप्यारे , गुड़िया , बृजेश , सुनीता देवी , संतराम आदि शिक्षक व अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleडी एम साहब यहाँ किसानों को अपशब्द बोलकर भगा दिया जाता है
Next articleशार्ट सर्किट से वैन व घर मे लगी भीषण आग, दो लोग झुलसे