मिर्जामुराद में एक दिन की थानाप्रभारी बनी जान्हवी सिंह, सुनी फरियाद

28

बाइक चोरी की दर्ज कराई रिपोर्ट, जीप से की गश्त

वाराणसी मिर्जामुराद : 20/11/2020 वैश्विक बाल दिवस पर मिर्जामुराद थाना में शुक्रवार को मिशन शक्ति के तहत गौर गांव (मिर्जामुराद) निवासी बीएचयू स्नातक की छात्रा व एनसीसी कैडेट जान्हवी सिंह एक दिन की थानाप्रभारी बनी।
थानाप्रभारी के समक्ष अषाढ़ गांव निवासी नागेंद्र प्रसाद सिंह व खालिसपुर गांव निवासी शीतला प्रसाद यादव पहुंचे और कागजात खो जाने तथा चित्रसेनपुर गांव निवासी शिवमूरत पाल ने बाइक चोरी का प्रार्थना पत्र दिया।जान्हवी सिंह ने प्रार्थना पत्रों पर मार्क कर हेड मुहर्रिर रामजीत सिंह को तत्काल रपट दर्ज करने का निर्देश दिया।गौर गांव के संदीप ने भूमि नापी कराने का प्रार्थना पत्र दिया।छठ पर्व होने के कारण फोर्स की कमी बताई।एक दिन की बनी प्रभारी ने थाना, महिला हेल्प डेस्क व अभिलेखों का निरीक्षण कर पुलिस जीप से गश्त की।पुलिस को कई सुखाव भी दी।थानाप्रभारी सुनीलदत्त दुबे ने थानाप्रभारी बनी जान्हवी सिंह को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान थानाप्रभारी सुनीलदत्त दुबे, एसआई एसपी सिंह, ब्रजेश सिंह, उमेश राय, राजेश यादव समेत महिला कांस्टेबल रुचि सिंह, मीनू, अनीशा, विनीता आदि मौजूद रही।

राजकुमार गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleप्रज्ञा अवस्थी बनी एक दिन के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालगंज
Next articleये ग्राम प्रधान गांव के विद्यालयों की बदल रहे तस्वीरे