मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने करी संगोष्ठी

42

रायबरेली

पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं/ महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में जनपद के भट्ठा मालिकों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में संगोष्ठी की गई। जिसमें जनपद के लगभग 75 भट्ठा मालिक मौजूद रहे । संगोष्ठी में बालिकाओं/ महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में समस्त भट्ठा मालिकों को निर्देशित किया गया। इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए कहा गया कि संबंधित ईट भट्टा मालिकों का उत्तर दायित्व है कि वह अपने भट्टे पर श्रमिकों के निवास स्थान विशेषकर महिला श्रमिक जो अपने परिवार के साथ निवास कर रही हो उनके रहने के लिए सुरक्षित स्थान पर ही उनका निवास बनाये तथा उनकी मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करे। महिला श्रमिकों की समुचित सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही करें किसी भी भट्टे पर किसी भी दशा में अवैध शराब ना बनाई जाए। भट्ठाे पर अवैध शराब बनाने की सूचना प्राप्त होती है तो उसके लिए सम्बन्धित भट्टा मालिक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। श्रमिकों के प्रति जिम्मेदारी, उत्तरदायित्व भी निर्धारित किया गया । ईट भट्ठा पर काम करने वाले श्रमिकों में शराब का सेवन करने वाले की भी पहचान की जाए तथा उन्हें सख्त हिदायत दी जाए, शराब का सेवन ना करें यदि किसी महिला श्रमिकों के साथ कोई घटना घटित होती है तो इसके लिए पूर्ण जिम्मेदारी उत्तरदायित्व संबंधित ईट भट्ठा मालिक की निर्धारित की जाएगी। महिला श्रमिकों/ लड़कियों के साथ यदि किसी प्रकार की कोई घटना होती है तो तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर एवं संबंधित थाना प्रभारी को दी जाए इसके लिए ईट भट्टों पर बनाएं गए कार्यालयों के बाहर मोबाइल नंबर पेन्ट से लिखवा दिया जाए। रात के समय भट्ठाे पर व आसपास अवांछनीय तत्वों को एकत्रित न होने दिया जाए तथा इसकी सूचना संबंधित भट्ठा मालिक क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक को दिया जाए। नाबालिग लड़कियों / लड़कों से मजदूरी न कराई जाए भट्ठा मालिकों द्वारा महिला श्रमिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभाया जाए उनकी मजदुरी स्वयं से दी जाए। किसी ठेकेदार से ना दिलाया जाए। क्योंकि ठेकेदार नाजायज लाभ महिलाओं से उठा सकते हैं। किसी श्रमिक महिला के साथ किया जा रहे उत्पीड़न पर उसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने कोतवाली में दिया जाए।

अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleकुंडा में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बोलेरो भिड़ंत में गई 14 बरातियों की जान
Next articleमेधावी छात्रा श्वेता शुक्ला को एक दिन का महराजगंज कोतवाली प्रभारी बनाया गया