मीडिया सेंटर के नवीनीकरण के लिए तथाकथित (जमोगा) पत्रकार हुए सक्रिय

134

रायबरेली। शहर के पुलिस कार्यालय के पास बने मीडिया सेंटर के नवीनीकरण के नाम पर कुछ तथाकथित जमोगा फ़र्ज़ी पत्रकारों का गिरोह चंदा वसूली का कार्य कर रहा है।जो कई सरकारी कार्यालयों में जाकर अवैध वसूली कर रहे है,जब इसकी जानकारी नवीनीकरण टीम को हुई तो उन्होंने मीडिया टीम को बताया की यह सर्वथा अनुचित है।
मीडिया सेंटर के टीम के सदस्यों द्वारा अपने खर्चे पर नवीनीकरण का कार्य करवा रहा है।ऐसे लोगो की सूचना मिलने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही मीडिया सेंटर टीम करेगी वही ये तथाकथित जमोगा पत्रकार कई पुलिस कर्मियों से पैसे वसूल भी चुके है फिलहाल इनपर पत्रकारों की टीम नज़र बनाये हुए है जैसे ही ये रंगे हाथ पकड़े जाएंगे तत्काल टीम द्वारा उन पर 420 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजने की व्यवस्था करी जाएगी।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअंगुरी गाँव में कर्बला की राह से हटाया गया अतिक्रमण
Next articleमोहर्रम में साफ सफाई में कोई कोताही न हो-संजय शुक्ला