मुख्यमंत्री की सोच की भावनाओ को चुनौती देकर मूर्तियो को अज्ञात दबंगो ने किया खण्डित ,जानवरों के ऊपर लगा आरोप

411

सलोन,रायबरेली।राजा का पुरवा मजरे रसूलपुर गांव में देवी चबूतरे पर स्थापित काली जी की प्रतिमा और मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्दारा तोड़कर फेक दिया गया।घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे।सूचना पर पहुँची पुलिस से ग्रामीणों ने जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की।लेकिन पुलिस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि मूर्ति को किसी जानवर ने तोड़ा होगा।जब कि मूर्ति को देखकर यह कयास लगाया जा सकता है कि मूर्ति को जानवर ने तोड़ा है या फिर अराजक तत्वों ने।जिसके बाद पुलिस ने खण्डित मूर्ति को कब्जे में लेकर दोनो स्थान पर नई मूर्ति स्थापित करवा दी।ग्रामीणों द्दारा दी गयी तहरीर के बावजूद पुलिस ने किसी के विरुद्ध मुकदमा नही दर्ज किया है।जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर ग्रामीणों को सूचना दी गई कि राजा का पुरवा गांव में किसी ने मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा तोड़ दी है।इसके बाद घटना स्थल पर ग्रामीणो का हुजूम उमड़ पड़ा।वही थोड़ी देर बाद पता चला कि मंदिर से दो सौ कदम की दूरी पर राम फेर के खेत मे स्थापित कालीमाता के चबूतरे से काली जी की प्रतिमा को खण्ड खण्ड कर खेत में फेक दिया है।जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश दुगुना हो गया।घटना की जानकारी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश प्रताप मौर्या व पुलिस को दी।पुलिस को देखते ही ग्रामीणो ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की।पुलिस ने यहकर पल्ला झाड़ लिया कि किसी जानवर के द्वारा मूर्ति तोड़ी गई है।वही खण्डित मूर्ति को गंगा जी में प्रवाहित करा कर नई मूर्ति स्थापित कर दी गयी।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश मौर्या ने बताया कि दोनों स्थानों पर वर्षो पुरानी प्रतिमाएं स्थापित थी।अराजकता फैलाने वालों ने इस घटना को अंजाम देकर मूर्तियों को तोड़ा है।पुलिस को घटना से सम्बंधित तहरीर सौपी गई है।थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि किसी जानवर के द्वारा मूर्तियों को तोड़ा गया है।फिलहाल चबूतरे पर व मंदिर में स्थापित मूर्तियों को पुनः स्थापित कर दिया गया है। किसी ने किसी को मूर्ति तोड़ते हुए नही देखा है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleशहर का एक ऐसा कोटा जहाँ राशन शाम 5 बजे के बाद बांटा जाता हैं
Next articleदबंग लेखपाल से परेशान ग्रामवासी जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचे न्याय पाने के लिए