दबंग लेखपाल से परेशान ग्रामवासी जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचे न्याय पाने के लिए

651

रायबरेली-उत्तर प्रदेश सरकार जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रही है वहीं दूसरी तरफ लेखपाल भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैंआए दिन योगी सरकार में लेखपाल नए-नए लूटमार करने का धंधा बना रहे भ्रष्टाचार जमकर बोल रहा है इसी मामले को लेकर आज ग्राम अधौरा का एक मामला सामने आया है जहां
लेखपाल से परेशान होकर जिला अधिकारी की चौखट पर पहुंचे ग्राम अधोरा थाना बछरावां जिला रायबरेली के ग्रामवासी

संदीप सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह ने मीडिया के माध्यम से बताया कि प्रार्थी से हल्का लेखपाल राजेंद्र सिंह ने एक बीघा जमीन आवंटन करने के बहाने ₹80000 2 साल पहले लिया था आज तक ना तो जमीन का आवंटन किया गया ना तो पैसा वापस किया गया प्रार्थी जब लेखपाल के पास जाता है तो लेखपाल गाली गलौज करते हैं और दरवाजे से भगा देते हैं मैं पैसा नहीं दूंगा हमारे पास मत आना नहीं तो बहुत मारेंगे और लेखपाल राजेंद्र सिंह जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए और कहते हैं जहां जाना है चले जाओ और जमीन और पैसा नहीं मिलेगा और लेखपाल पड़ोसी होने के नाते राजनीति करते हैं
इसी बात को लेकर आज अधौरा पोस्ट ताला थाना बछरावां जनपद रायबरेली के कई लोग जिलाधिकारी की चौखट पर ज्ञापन देने आए देखना है जिला अधिकारी क्या न्याय दिला पाते हैं इन ग्राम वासियों को या लेखपाल की तानाशाही से और दबंगई से मामला ठंडे बस्ते में चला जाए
इस अवसर पर संदीप सिंह, राजू राकेश कुमार गंगा प्रसाद पृथ्वी पाल जितेंद्र पाल कई लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे
दबंग लेखपाल राजेंद्र सिंह से परेशान ग्राम वासियों की मामले को जिलाधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं यह यह तो समय बताएगा लेकिन जिस प्रकार से भ्रष्टाचार किया गया यह योगी सरकार पर सीधा सीधा बहुत बड़ा सवाल है

अनुज मौर्य/मोहित लखमानी रिपोर्ट

Previous articleमुख्यमंत्री की सोच की भावनाओ को चुनौती देकर मूर्तियो को अज्ञात दबंगो ने किया खण्डित ,जानवरों के ऊपर लगा आरोप
Next articleहोमगार्डों के भरोसे चल रही लालगंज कस्बे की ट्राफिक ब्यवस्था