मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 80 जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ

66

मोहनलालगंज (लखनऊ) । मोहनलालगंज विकास खंड गोसाईगंज विकासखण्ड , में लगने वाले गांवो से आये 80 जोड़ो का विवाह बड़ी धूमधाम से सपन्न कराया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी और मोहन लाल गंज ब्लाक प्रमुख श्री मती विजय लक्ष्मी व ब्लाक प्रमुख गोसाईगंज नरेंद्र रावत उपस्थित रहे समस्त कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास अधिकारी भोलानाथ कनैजिया के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में गोसाईगंज ब्लाक से कुल 26 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और मोहन लाल गंज से कुल 54 जोड़े विवाह बंधन में एक दूजे के हो गए । कार्यक्रम के दौरान हिन्दू जोड़ो का उनकी रीति रिवाज से व मुस्लिम जोड़ो का उनकी रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 3 मुस्लिम व 77 हिन्दू जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ । कार्यक्रम के आयोजन में खंड विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया कमल किशोर शुक्ला , अवधेश कुमार बाजपेयी , व और ब्लॉक व तहसील परिसर के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे और पशुपालन विभाग , कृषि विभाग , श्रम विभाग , सहित करीब करीब सभी विभागों के अधिकारी , व कर्मचारी मौजूद रहे और दोनों ब्लॉकों के सचिवो , और ग्राम प्रधनो ने भी कार्यक्रम में शिरकत की । और सभी ने नव विवाहित जोड़ो को अपना अपना आशीर्वाद भी दिया , और उपहार स्वरूप 35000 रुपये का चेक सभी वैवाहिक जोड़ों को व , डिनर सेट , सूट केश , कुकर पायल बिछिया सहित अन्य उपहार नवविवाहित जोड़ो को दिया गया । वही उपजिलाधिकारी मोहन लाल गंज सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब कन्याओं की शादी कराने के उद्देश्य से यह योजना महत्वपूर्ण है , वही दूसरी तरफ जोड़ो के संग आये उनके परिजन भी मुख्यमंत्री की इस योजना को जमकर सराहा और सरकार की प्रशंसा की और गरीब परिवार अपनी अपनी कन्याओं के हाथ पीले होते देख खुशी से फूले नही समाए । वही अपनी अपनी बेटियों को नम आंखों से बिदाई भी की और आशीर्वाद भी दिया , कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत कर अपना अपना आशीर्वाद व स्नेह सभी नवविवाहित जोड़ो को दिया ।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleकस्बे को 20 से 22 घण्टे बिजली आपूर्ति का सरकारी फरमान हवा हवाई
Next article20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार