डलमऊ रायबरेली – डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे सुखई मजरे देवली में 1 दिन पूर्व मंगलवार को विमलेश कुमारी पत्नी मुकेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस कर इलाज के दौरान मौत हो गई थी उस समय ससुराली जनों ने शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही थी लेकिन विमलेश कुमारी के भाई अमर बहादुर का आरोप है कि इलाज के दौरान उसकी बहन ने बताया था कि ससुराली जनों ने आग लगाकर जलाया है पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था लेकिन बुधवार को जब मृतका का शव गांव पहुंचा तब मायके वालों ने अंतिम संस्कार करने का विरोध किया और मृतका के भाई अजय बहादुर व बहन मिथिलेश कुमारी ने आरोप लगाया कि मृतका के सास ससुर व देवर एवं अन्य दो लोगों ने मिलकर उनकी बहन को जलाकर मार दिया है। हंगामा होने पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने मायके वालों को समझा बुझाकर किसी तरीके से अंतिम संस्कार को राजी किया और आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी जबकि मायके वाले कार्यवाही के बाद शव का अंतिम संस्कार किए जाने की जिद पर अड़े रहे लेकिन अंततः शव का अंतिम संस्कार किया गया। वही इस संबंध में कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि महिला के भाई अजय कुमार ने ससुराली जनों पर जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
विमल मौर्य रिपोर्ट