मोहनलालगंज (लखनऊ)। अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत गोसाईगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध तमंचा व तीन मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक मोहम्मद समीर जावेद मय हमराह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजूद थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अहमामऊ मोड़ पर दो मोटरसाइकिल चोर कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची। कुछ संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को दिखाई पड़े। पुलिस ने मौके पर ही उन्हें दबोच लिया । नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम मोहम्मद जमाल पुत्र मोहम्मद कलाम निवासी कटरा बक्कास थाना गोसाईगंज व रजनीश यादव पुत्र रामप्रसाद निवासी हसनपुर खेवली थाना गोसाईगंज बताया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त गणों के पास से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए । शक्ति से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। अभियुक्त गणों को पुलिस गोसाईगंज थाना लेकर आई आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को जेल भेजा।
धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट