सरकारी गल्ले की जांच में पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी

186

निगोहा (लखनऊ)। लखनऊ के निगोहा क्षेत्र के मीरक नगर में स्थित सरकारी गल्ले की दुकान में जांच व समस्या का हाल जानने पहुंचे ,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने कार्ड धारकों की समस्याएं सुनी ,और उनसे राशन दुकान से होने वाली दिक्कतों का भी हाल जाना , लेकिन ग्रामीणों ने सिर्फ अंगूठा न लगने की बात कही जिसकी वजह से राशन दुकान के चक्कर लगाने पड़ते है , मीरक नगर की सरकारी गल्ले की दुकान में कुल 979 कार्ड धारक है ,जिसमें 281 अंत्योदय और 698 पात्र गृहस्थी कार्ड धारक है , पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि कभी तो मेरा नाम लिस्ट में होता है ,और कभी कट जाता है ,जिससे राशन की दुकान के कई बार चक्कर लगाने पड़ते है, जिसमें ए.आर.ओ ने कहा कि जिसके नाम पात्र गृहस्थी से कटे हुए हैं ,या जिनके अंगूठे नहीं लग रहे हैं ,उनको आधार कार्ड ऑनलाइन कराना होगा , वहीं अंतोदय राशन कार्ड के शकील, ननकई, लवकुश ,गीता , कृपाशंकर , द्रोपदी ,उमादेवी, माधुरी, दसराना ,विद्यावती, शिव आधार , रामलली ,श्रीकेशन , तरन्नुम , ललिता, निर्मला, ज्ञानवती , माया देवी, पूनम, शांति, आजादअली ,राजकुमारी, बैजनाथ, गीतांजलि, रामकुमार आदि लोगों का आरोप है कि हमारे अंगूठे ईपोस मशीन पर नहीं लगते हैं ,जिससे कई बार राशन दुकान के चक्कर लगाने पड़ते है बाद में प्रॉक्सी या आधार कार्ड नंबर के द्वारा राशन दुकानदार से उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार राशन मिल जाता है l इस मामले में ए.आर.ओ नीरज श्रीवास्तव से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि टेक्निकल समस्या की वजह से यह दिक्कतें आ रही थी , जिसमें हाल ही में कुछ लोगों के नाम आधार कार्ड से जोड़ दिए गए हैं l आधार कार्ड फीड न होने की वजह से कार्ड धारकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है , लेकिन यह समस्या लगभग लगभग कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगी , जिससे कार्ड धारकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

अंगूठे न लगने व् आधार कार्ड फीड न होने वाली बात सरकारी गल्ले की राशन दुकानदार दिनेश चंद्र द्विवेदी से की गई तो उन्होंने बताया कि महीने के अंत में जैसा हमारे उच्च अधिकारियों का आदेश होता है , वैसा हम करते हैं उनको तभी राशन देते हैं ।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleमोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य
Next articleमोटरसाइकिल व् देसी तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार