मोहनलालगंज पुलिस का सराहनीय कार्य

98

मोहनलालगंज पुलिस ने खुजौली बाजार से खोए हुए अबोध बालक हिमांशु को खोजकर किया उनके परिजनों के सुपुर्द

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज के खुजौली बाजार से, गायब हुआ अबोध बालक पुलिस की सक्रियता के चलते एक बेटे को पिता से बिछड़ने से बचा लिया इंसानियत आज भी जिंदा है और पुलिस विभाग में आज भी ईमानदार पुलिस अफसर है , इस बात की मिशाल आज कोतवाली मोहन लाल गंज में लगने वाली खुजौली चौकी इंचार्ज जय सिंह ने पेश की , प्राप्त जानकारी के मुताबिक हिमांशु अपने पिता के साथ खुजौली बाजार आया हुआ था इसी बीच भीड़ में पिता से बिछड़ गया रोता हुआ बच्चा इधर उधर भटक रहा था इस बीच चौकी प्रभारी की नजर उस बच्चे पर पड़ी बच्चे को लेकर खुजौली बाजार में अनाउंस करा कर मासूम बच्चे हिमांशु को खुजौली चौकी इंचार्ज जय सिंह ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया । वही अपने खोए बेटे हिमाशु को पाकर उसके पिता प्रमोद निवासी मोहिद्दीनपुर थाना पीजीआई ने पुलिस का बहुत आभार प्रकट किया अपने बेटे को पाकर घर में खुशी का माहौल है और चौकी इंचार्ज जय सिंह को बच्चे हिमांशु के परिजनों ने भी उनकी बहुत प्रशंसा की वही क्षेत्रीय ग्रामीणों में जब ये बात फैली तो वो भी चौकी इंचार्ज जय सिंह का आभार प्रकट किया।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleनाले के विवाद में दबंगों ने चलाई गोलियां
Next articleसरकारी गल्ले की जांच में पहुंचे क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी