मोहन लाल गंज लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने झोंकी अपनी ताकत

81

मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहन लाल गंज के गांवो में इन दिनों वैसे तो दर्जन भर उम्मीदवार अपना अपना चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे है , जिनमे से तो कुछ ऐसे भी है जिनका नाम भी ठीक से जनता को नही मालूम , और न ही वो जनता के बीच पहुच रहे है । वही दूसरी ,ओर क्षेत्रीय विधायक अम्बरीष पुष्कर के साथ तहसील मोहन लाल गंज के गांवो का भृमण कर रहे गठबंधन के उम्मीदवार सी , एल , वर्मा गांव में खून पसीना एक किए हुए जनता के बीच जाकर वोट देने की अपील कर रहे हैं नारायण खेड़ा कीर्ति खेड़ा कनकहा रंजीत खेड़ा कमालपुरआदि गांव में जाकर 6 मई को होने वाले चुनाव में हाथी वाले बटन पर वोट देने की अपील की इन दिनों जगह जगह पर चाहे चाय की दुकान हो या पान की या फिर शादी समारोह हर जगह सिर्फ चुनावी चर्चा जनता में चल रही है , ।,2019 के लोकसभा चुनाव में किस पार्टी को जीत हासिल होती है यह देखने वाली बात होगी वहीं दूसरी ऒर भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर भी गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धियों के सहारे पुनः संसद तक पहुंचने की अपील जनता से कर रहे हैं कांग्रेस के उम्मीदवार आर के चौधरी भी दिन रात क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं अब देखने वाली बात होगी की जनता किस पार्टी के उम्मीदवार को जिता कर संसद तक पहुंचाएगी फिलहाल चुनावी रण में सभी प्रत्याशी अपनी अपनी पार्टी के कार्यो को अपने अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता में पहुचकर अपनी बात जनता के बीच रख रहे हैं।

धीरेन्द्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleमोहनलालगंज पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Next articleकोतवाली पुलिस ने ज्वेलर्स हत्याकांड में तीन आरोपियों को दबोचा