महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के पिण्डारी कला स्थित माइनर पर बना हुआ पुल आधे से अधिक टूटा व जर्जर है जिससे प्रतिदिन सैकड़ो लोगो का आना जाना रहता है ऐसे में यह टूटा हुआ पुल किसी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकता है। वर्षो से टूटे हुए पुल पर आज तक किसी अधिकारी व जनप्रतिनिध की नजर नही पड़ी है वहीं ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी आज तक पुल का दुरूस्तीकरण नही किया जा सका है।
बताते चलें कि विकास खण्ड अमावां के पिण्डारी कला बादलगढ़ के बीच बने माइनर पुल से कई गावों के लोगो के आने जाने का रास्ता है यही नही इसी पुल से होकर बादलगढ़ में स्थित राजकीय हाई स्कूल, जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय पढ़ने के लिए रोज सैकड़ो छात्र छात्राएं अपनी जान जोखिम में डाल कर जाते हैं। कई वर्षो से जर्जर व टूटे पुल ही एक मात्र रास्ता है ऐसे में यह पुल लोगो के लिए जानलेवा बना है इस टूटे पुल पर कई वार साइकिल सवार से लेकर चार पहिया वाहन तक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है। कई वर्षो से टूटे हुए पुल के लिए ग्रामीणों तौफीक खां, राकेश यादव, दिनेश यादव, सुरेश , विनोद कुमार व पप्पू आदि द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों से षिकायत की गयी परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हो सकी है। जिम्मेदार अधिकारी अपनी आंखे बन्द कर किसी बड़ी घटना के घटित होने का इन्तजार कर रहे है। मामले में अधिषाषी अभियन्ता सिचाई विभाग शारदा सहायक से सम्पर्क करने का प्रयास किया परन्तु सम्पर्क नही हो सका।
रिपोर्ट -अनुज मौर्य/अशोक यादव