युवक के साथ ऐसा क्या हुआ मंदिर में कि आला अधिकारियों को आना पड़ गया

330

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरस स्थित बालवीर मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लक्ष्मी शंकर दुबे पुत्र उमाशंकर दुबे निवासी अकोहरी थाना मौरावां जिला उन्नाव के रहने वाले मंदिर में बने एक गोले में फंस गए।जानकारी के मुताबिक अकोहरी गांव से एक परिवार के आधे दर्जन लोग गाडी़ बुक करवाकर बालवीर मंदिर बरस पहुंचे थे। बताया जाता है कि सोनी देबी पत्नी लक्ष्मी शंकर व सुषमा देवी पत्नी विजय दुबे आपस में देवरानी व जेठानी हैं और जेठानी सुषमा द्वारा देवरानी सोनी पर आभूषण चोरी का आरोप लगाया गया था जिसको सिद्ध व असिद्ध करने के लिए परिवार के सभी लोग बालवीर मंदिर आए। बालवीर मंदिर का अपना एक इतिहास है और ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में बने एक गोले में चोरी करने वाला व्यक्ति फंस जाता है और जो व्यक्ति चोरी नहीं किए होता है वह आसानी से उस गोले से आर पार निकल जाता है और इसी मान्यता को ध्यान में रखते हुए यह परिवार यहां आया और इस मान्यता के अनुसार उस गोले से सुषमा, विजय व अर्जुन आसानी से निकल गए व लक्ष्मीशंकर उस गोले से निकलते समय उस गोले में बुरी तरह फंस गए व घंटों झटपटाते रहे किन्तु उस गोले से बाहर नहीं निकल सके। उक्त मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासन को दी गई वैसे ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक लालगंज, क्षेत्राधिकारी लालगंज, एडिशनल एसपी व एडीएम प्रशासन ने गोले में फंसे युवक को बाहर निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन नाकामयाब रहे। अन्तत: छेनी व हथौड़े से प्रहार कर गोले को तोडकर युवक को सकुशल बाहर निकलवाया।घंटों गोले में फंसे रहने की वजह से युवक की जान पर बन आई थी और हालत बिगडने लगी थी। फिलहाल आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleराज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ.प्र. से संबद्ध हुआ उत्तर प्रदेश छय रोग एसटीएस संघ..
Next articleअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने लिया 10000 मुफ्त मास्क बांटने का बीड़ा