रायबरेली-कहते हैं जब प्यार परवान चढ़ता है तो प्यार करने वालो को कुछ भी नहीं दिखता है ऐसा ही एक मामला रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र का है जहां पर एक युवती को दूसरे युवती से बेइंतहा मोहब्बत हो गई ,मोहब्बत इतनी बढ़ी की भदोखर निवासी युवती दूसरी युवती को जिससे वह प्यार करती थी उसे लुधियाना से भागकर अपने घर ले आई सूत्रों की माने तो अब दोनों युवतियां विवाह भी रचाएगी वही जिले का यह पहली समलैंगिक विवाह होगा वही बात करी जाए उनके परिजनों की तो परिजन लोग इस पूरे मामले पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं आपको बताते चलें दरसल पूरा मामला भदोखरथाना क्षेत्र के एक ग्राम का है जहां पर एक युवती करीब 5 महीना पहले नौकरी की तलाश में लुधियाना गई हुई थी जहां उसकी नौकरी एक ताघे की फैक्ट्री में लग जाती है और वह इस फैक्ट्री में काम करने लगती है काम करने के दौरान वहां युवति को वहां पहले से कम कर रही है युवती से प्यार हो जाता है प्यार का परवान दोनों में इतना चढ़ता है कि दोनों युवतियां आपस में शादी करने की ठान लेती हैं और पहली युवती दूसरी युवती को लुधियाना से भगाकर अपने घर ले आती है और परिजनों से शादी की बात रखती है जिस पर काफी मान मन्नवल के बाद परिजन लोग शादी के लिए राजी भी हो जाते हैं लेकिन जब यह बात ग्रामीणों को पता चली तो ग्रामीणों में इस पूरे प्रकरण में नाराजगी दिखी ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे विवाह का विरोध करना चाहिए ,वहीं सूत्रों की माने तो दोनों युवतियां आज शहर की एक आश्रम में विवाह रचाएंगी ,वही इस पूरे मामले में पूरे क्षेत्र में लोगों द्वारा तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही है।
अनुज मौर्य रिपोर्ट