युवा दिवस के मौके पर विद्या भारती के पूर्व स्वावलंबी पुरातन छात्रों का हुआ गठन

17

रायबरेली– युवा दिवस के अवसर पर गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्या भारती के पूर्व स्वावलंबी पुरातन छात्रों को एक मंच पर लाते हुए विद्या भारती पुरातन छात्र परिषद का गठन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री डॉ जय प्रताप सिंह रहे।
विद्या भारती पुरातन छात्र परिषद का अध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह को बनाया गया। उपाध्यक्ष प्रवेश नारायण सिंह, मंत्री अंकुर तिवारी,उपमंत्री अनुज प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अतुल मुसद्दी, मीडिया प्रभारी हर्षित द्विवेदी,प्रचार मंत्री उपमन्यु पांडे, सहमंत्री योगेश शेखर मिश्रा सहित कई अन्य स्वावलंबी पुरातन छात्रों को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में बेचन सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय सिंह व संचालन संगठन के मंत्री अंकुर तिवारी ने की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह, प्रबंधक जामवंत रॉय,देवेंद्र सिंह चौहान, विनीत सिंह, मोहित शुक्ला, डॉ अंकित गहरवार, डॉ अजय त्रिपाठी, डॉ मुकुल दीक्षित, प्रो अंकित श्रीवास्तव ,मोहित मेहरोत्रा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleराष्ट्रीय युवा दिवस पर समाजसेवा में लगे पांच युवाओं को किया गया सम्मानित
Next articleएमएलसी द्वारा आधा दर्जन योजनाओं काबशिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया, वहीं जरूरतमंदों को बांटे कंबल