गुडमार्निंग की इस कार्यवाही से गांव गांव में मचा हड़कंप
सलोन रायबरेली।अवैध कटिया धारको के विरुद्ध विद्युत विभाग ने गुड़ मॉर्निंग अभियान जारी रखते हुए आधा दर्जन लोगो के घरों में विद्युत चोरी पकड़ी।ज्यादातर पकड़े गए उपभोक्ताओं ने मीटर से बाईपास कनेक्शन के जरिये विभाग को प्रतिमाह हजारो रुपये का चूना लगे रहे थे।सभी के विरुद्ध अवर अभियंता ने मुकदमा दर्ज करा दिया है
।शासन के निर्देश पर विद्युत चोरी करने वाले लोगो के विरुद्ध विभाग इन दिनों गुड़ मॉर्निंग अभियान चला रही ही।हाल ही के दिनों में में सलोन कस्बे में हुई छापेमारी में एक दर्जन कटिया धारक अवैध विद्युत चोरी करते पकड़े गये थे।जिनके विरुद्ध कार्यवाही की गई थी।मंगलवार की तड़के सलोन विद्युत उपकेंद्र की सूची पावर हाउस के अवर अभियंता विजय कुमार के नेतृत्व में ग्राम सभा कंडी में गुड़ मॉर्निंग अभियान चलाया गया।उस दौरान रोशनलाल पुत्र कृष्णा,धीरज यादव पुत्र अशोक,चन्दावती पुत्र सुखराम, राम प्रसाद यादव पुत्र बृज भूषण निवासीगण कंडी के घरों में छापेमारी की गई।सभी के घरों में मीटर से बाईपास कन्केशन कर विद्युत चोरी की जा रही थी।सलोन कोतवाल बृज मोहन ने बताया की अवर अभियंता विजय कुमार की तहरीर पर विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट