ये क्या!! किसानों ने किससे परेशान होकर आत्महत्या की दे डाली चेतावनी

134

आवारा मवेशियों से तंग आकर किसाननो ने बंद किया मवेशियों को पंचायत भवन में

लालगंज (रायबरेली)। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनडई गांव के ग्रामीणों ने आवारा मवेशियों से तंग आकर किसानों ने पंचायत भवन में बंद किया मवेशियों से फसल बचाने के लिए किसान अपनी फसल की रखवाली दिन-रात कर रहे हैं फिर भी किसी तरह से मवेशियों से छुटकारा नहीं मिल रहा खेतों के चारों ओर कटीले तारों का बैरीकेडिंग कर दिया फिर भी आवारा मवेशियों की झुंड घुसकर गेहूं की फसल लाहा की फसल आलू की फसल आदि को पूरी तरह चौपट कर रहे जिससे किसानों में भारी आक्रोश हो गया और परेशान होकर गांव के किसान एकजुट होकर सारे मवेशियों को इकट्ठा कर ग्राम पंचायत भवन में बंद कर दिया प्रदेश सरकार आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए कितनी भी बड़ी बड़ी बातें कर ले लेकिन धरातल पर परिणाम शून्य है। ताजा मामला रायबरेली के बनडई ग्राम सभा मे देखने को मिला किसानों ने सभी आवारा मवेशियों को पंचायत भवन में बंद कर दिया। किसान रिकू सिंह ने 1076 पर बात की तो वहाँ से लेखपाल और एसडीएम लालगंज का नम्बर मिला तो लेखपाल से बात हुई तो लेखपाल ने एसडीएम से बात करने को कहा जब एसडीएम से बात हुई तो कहा कि आप के थाना अध्यक्ष को बता दिया गया है।वो पहुच कर व्यवस्था करेंगे। पूरे दिन इंतजार करने के बाद जब कोई नहीं आया तो ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को फोन किया तो ऑफिस से कहा गया कि ये एसडीएम का मामला है। प्रशासन की ओर से किसानों को किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं कि गई क्षेत्रीय लेखपाल से लेकर उपजिलाधिकारी तक किसानों एक नहीं सुनीं किसान इतना तंग आ चुके है कि अब आत्मदाह करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। किसानों ने कहा कोई रास्ता नहीं निकला तो तहसील परिसर में हम लोग सामूहिक तौर से आत्मदाह कर लेंगे।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleहाड़तोड़ ठंड से लाचार नजर आए लोग
Next articleविधायक को अपना करीबी बताकर हड़पी जा रही गरीबों की भूमि