राइजिंग चाइल्ड स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा उत्सव

646

रायबरेली
शहर के प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल मे गत दिवस दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सीता हरण, राम रावण युद्ध, नव देवी एवं सीता स्वयंवर के साथ-साथ रामलीला का नाट्य मंचन भी किया। इस अवसर पर स्कूल की ओर से रावण के विशालकाय पुतले एवं हर्बल आतिशबाजी की व्यवस्था की गई। श्री राम के भेष में सत्यार्थ ने जैसे ही ने अपने धनुष से रावण पर बाण छोड़ा वैसे ही विशालकाय रावण धू-धू कर जलने लगा, इस दृश्य को देखकर विद्यालय के सभी बच्चों ने जय श्री राम के उद्घोष के साथ तालियां बजाकर श्री राम का अभिनंदन किया।

वेदांश, आराध्या, श्रेष्ठा, प्रथमेश, सौम्या, कनिष्क, अनुश्री, आकृति, आरना आदि बच्चों का नाट्य मंचन अत्यंत सराहनीय रहा, इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने विजयादशमी मनाए जाने के कारण एवं महत्व को विस्तार से बताते हुए दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व बताया। इस अवसर पर प्रबंधक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने उपस्थित अभिभावकों और बच्चों का अभिवादन करते हुए सभी को दशहरे की शुभकामनाएं दिया। कार्यक्रम मे शालिनी, स्वालेहा, साराह, मीमांसा, स्मृति, प्रेमलता, राखी, शताक्षी, अरुंधति, रमशा, शिवांगी, ज़ेबा, शुभी, रीता, अवनीश, आरती, प्रिया, शिवली, महिमा, नेहा, आयुषी, तौफीक़ आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleतेज रफ्तार ट्रक ने रोड़ पर खड़े युवक को कुचला, मौत
Next articleबिना सीओपी नंबर के न्यायालयों व सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्य नहीं कर सकेंगे अधिवक्ता