रायबरेली। रायबरेली यूथ कांग्रेस का चुनाव सम्पन्न होने के बाद उसके परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। काफी रस्साकसी के बीच सम्पन्न हुए इस चुनाव में राघवेन्द्र सिंह ‘पंकज’ जिलाध्यक्ष के पद पर विजयी हुए। राघवेन्द्र कांग्रेस के जुझारू व कर्मठ कार्यकर्ता हैं। उन्होंने जीत के बाद कहा कि कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना व राहुल गांधी के उद्देश्य से जनता को अवगत कराना ही उनका लक्ष्य होगा। हरचन्दपुर विधान सभा में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता नीरज मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को भारी मतों से हराकर विधान सभा अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी पक्की कर ली। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नीरज मिश्र को हराने के लिए लोगों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा था। उन्होंने 429 में से 392 मत प्राप्त किए। इसके अलावां रायबरेली विधान सभा से अमीन पठान, सरेनी से हर्ष भदौरिया, ऊंचाहार से राघवेन्द्र सिंह और बछरावां से वैभव शुक्ला ने जीत दर्ज की। सांसद सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने सभी विजयी प्रत्याशियों का उत्साहवद्र्धन किया और कहाकि पार्टी के प्रति नवनिर्वाचित पदाधिकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे। ताकि आने वाले समय में कांग्रेस और मजबूत हो। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में जुमलेबाजों को टिकने नहीं देना है। रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस को भारी जीत दिलानी है। सभी नवनिर्वाचित पदाद्दिकारियों ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने की शपथ ली।