राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित

120

रायबरेली-कोरोना काल में लगातार गरीबों व असहाय लोगो में जिला अस्पताल सहित अन्य कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती मरीजों को रोजाना लगातार भोजन पहुंचाने की कवायद को लेकर व कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए हवन पूजन भी किया इसी के चलते आज 31 मई 2021 दिन सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा समाज के सबसे महत्वपूर्ण अंग जिसे हम तीसरी आंख के रूप में देखते है ऐसे सम्मानित पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद शुक्ल ने बताया वैश्विक महामारी कोविंद 19 के दौरान जब लोग मर रहे समाज में भय के कारण सही घरों में बन्द थे तब संहार बन अभिभावक की भूमिका पत्रकार बंधुओं ने बहुत सहासिक तौर पर निभाई चाहे समशान घाट रहा हो चाहे कोविंड 19 हास्पिटल हो हर जगह अभिभावक की भूमिका निभाई समाज को व जिम्मेदारों को जगाने से लेकर सरकार को भी सहयोग में विभिन्न विषयों पर ध्यान दिलाया कोविंड 19 के इन योद्धा ओ को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने ने सम्मानित किया इस अवसर पर विभाग प्रचारक डॉक्टर अवधेश एवं प्रान्त के प्रचार प्रमुख रामचंद्र ने सभी पत्रकारों से परिचय लिया इस मौके पर पत्रकार बंधुओं सहित जिला कार्यवाह अमित चौधरी राहुल सिंह अजय प्रताप सिंह शिवेंद्र सिंह निलेश सचान भूपेंद्र श्रीवास्तव विजय रस्तोगी उपस्थित रहे इस अवसर पर जनपद के अधिकांस पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचेयरमैन सुधाकर त्रिपाठी एवं भाजपा नेता अतुल सिंह ने मरीजों व तीमारदारों को फल,मिठाई एवं दूध वितरित किया
Next articleतहसील पत्रकारों के लिए रायबरेली सांसद ने भेजवाई किट