डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के दरिगापुर गांव के पास रेलवे विभाग के द्वारा अंडर पास बनाए जाने की योजना चल रही है जिसका सर्वे भी हो गया है लेकिन जैसे ही यह सूचना आसपास के ग्रामीणों को लगी बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और क्षेत्रीय विधायक से अंडर पास रोक पाए जाने की मांग की डलमऊ दरिगापुर रेल मार्ग पर उबरनी राधाबालमपुर हाल्ट के मध्य दरिगापुर रेलवे क्रॉसिंग पड़ती है यहां से प्रतिदिन दर्जनों गांव के लोगों का आना जाना रहता है रेल विभाग द्वारा रेलवे फाटक लगा दिया गया लेकिन अब रेल महकमे द्वारा दरिगापुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाए जाने की योजना चल रही जैसे ही यह खबर आसपास के ग्रामीणों को लगी तो दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने रेलवे फाटक पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह से अंडरपास ना बनाए जाने की शिकायत की जिस पर विधायक ने रेल महाप्रबंधक लखनऊ को पत्र लिखकर अंडर पास रोके जाने की संस्तुति की है इसी मार्ग से प्रतिदिन असढियावा दरिगापुर अमरहा जगतपुर बरदरा बलीपुर थुलरई सहित सैकड़ों गांव के लोगों का आना जाना रहता है रेलवे फाटक के कुछ ही दूरी से एक बहुत बड़ी झील गुजरती है जो बरसात के दिनों में पानी से लबालब हो जाती है झील की लंबाई कई किलोमीटर है ग्रामीण शिव नारायण मिश्रा शिवप्रताप अनिल राम दुलारे संजय रामसनेही शिवप्रताप आदि लोगों का कहना है कि रेल विभाग द्वारा बराराबुजुर्ग हाल्ट पर अंडरपास बनाया गया जिसमें जब से बना है तब से लगातार पानी भरा रहता है लोगों का आवागमन बंद हो गया है रेल विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई इसी प्रकार यदि दरिगापुर के पास अंडरपास बनाया जाएगा तो यहां पर झील की वजह से भी जलभराव की समस्या बनी रहेगी जिससे भविष्य में आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा लोगों के आने जाने का अन्य कोई रास्ता भी नहीं है।
विमल मौर्य रिपोर्ट