रायबरेली। रोटरी क्लब द्वारा रोटरी सेवा सदन के सभागार में समागम के वरिष्ठ नागरिकों की सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत रोटरी क्लब अध्यक्ष उमेश सिकरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करके की। अध्यक्षता आरके सोनी द्वारा की गयी। सेवा सदन अध्यक्ष पपिन्दर सिंह सलूजा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर आरके सोनी का स्वागत किया। कार्यक्रम का विषय मकर संक्रान्ति का महत्व था। समागम के वरिष्ठ नागरिकों ने इस विषय पर अपने विचार कविताएं और स्वरचित प्रस्तुतियों से सबको आनन्दित कर दिया। रोटरी क्लब द्वारा श्रीमती राम जयन्ती वर्मा, शिव बहादुर सिंह दिलबर, श्रीमती राका पाण्डेय ‘शारदीय’, दुर्गाशंकर वर्मा ‘दुर्गेश’, लक्ष्मीमोहन राय को इनके सराहनीय कार्यों हेतु प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जनवरी माह में समागम के जिन सदस्यों के जन्मदिन थे उन्हें भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। समागम सदस्यों के लिए आकर्षक गेम्स का आयोजन एन. हिना तलरेजा, एन. अर्चना सिकरिया, मुक्ता भार्गव व एन. गरिमा वन्दनानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम पश्चात वरिष्ठ नागरिकों के खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर समागम के अध्यक्ष विमल तलरेजा, सचिव रोटरी सेवा सदन, विकास दीक्षित, समागम सचिव राजेश शर्मा, रोटरी सचिव राकेश चन्दनानी, एसएल चान्दवानी, नरेश चन्द्र, सचिन मेहरोत्रा, रजनीश कपूर, करूण कंसल, अनिल श्रीवास्तव, रघुवीर सिंह, अजय त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे। संचालन राजेश शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी राजीव भार्गव ने किया।