लखनऊ से आई फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुँची, शुरू की जांच

30

ट्रक मालिक का बयान-फाइनेंशर से बचने के लिए नम्बर प्लेट पर लगाई कालिख

रायबरेली। बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के साथ हुए हादसे की जांच सोमवार सुबह से शुरू हो गई।हालंकि आईजी लखनऊ के निर्देश पर देर रात ही सीएफएसएल की टीम पहुंच गई थी,लेकिन अंधेरा होने के कारण जांच आज से शुरू हुई।जांच टीम नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बारीकी से हर पहुलओं की जांच कर रही है।स्थानीय व घटना के समय मौजूद लोगों से भी बात की जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और बारिश भी हो रही थी।लेकिन जिस तरह से दोनो नंबर प्लेट पर ग्रीस पुता है, उससे मामला बेहद पेचीदा हो गया है।घटना के बाद फरार हुए ड्राइवर को देर रात पकड़ लिया गया है।गुरुबक्शगंज थानाध्यक्ष के अनुसार फतेहपुर का आशीष पाल ट्रक चला रहा था।ट्रक के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है।घटना के हर पहलू पर आलाधिकारियों की नजर है और पल पल की जानकारी ली जा रही है।पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विधि विज्ञान की टीम के लिए आग्रह किया गया था जोकि स्थानीय पुलिस के साथ मामले की जांच करेगी।उल्लेखनीय है कि रविवार को उन्नाव रेप कांड की पीड़िता का परिवार अटौरा के पास एक हादसे का शिकार हो गया था।जिसमे पीड़िता की चाची पुष्पा सिंह और मौसी आशा सिंह की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।सभी लोग कार से जिला जेल में बंद परिजन से मिलने आ रहे थे।

उधर मृतका पुष्पा सिंह के बेटे ने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है।

ट्रक के नम्बर मिटे होने के बारे में गाड़ी मालिक का कहना है कि उसने फाइनेंसर से बचने के मिटा रखा था,जिससे कंपनी उसको पकड़ न सके।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleफिर बढ़ी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें, विधायक सहित 10 नामजद व 15 -20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा हुआ पंजीकृत
Next articleपंखा ठीक करते समय बिजली की चपेट में आया बालक,मौत