लाक डाउन में कोतवाली मान्धाता क्षेत्र में बढ़ रहा है अपराध

130

कहीं गोली तो कहीं मारपीट तो कहीं छिटपुट घटनाओं का हो रहा है दिन प्रतिदिन इजाफा ।

जनता-जनार्दन कोरोनावायरस वैश्विक महामारी की मार झेल रही है।

प्रतापगढ़ -कोतवाली मांधाता क्षेत्र के मदईपुर गांव में दबंग व सरहंग पड़ोसियों ने मंजूर अली के घर को किया आग के हवाले मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर विभाग दमकल की गाड़ी पूरा घर जलकर स्वाहा वही फोन पर मदईपुर गांव के निवासी मुन्ना ने बताया कि लूटपाट के इरादे से घर का ताला तोड़ रहे थे। जब उस मामले में कामयाब नहीं हुए तो घर को किया आग के हवाले महिलाओं के हल्ला गुहार मचाने के बाद कुछ लोगों ने स्थानीय थाने को भी सूचना दिया वहीं बता दें कि अभी 4 दिन पहले बहरा पुर गांव में मदई पुर के युवक ओबैद को बुरी तरह मारा पीटा गया था उस मामले में छा लोगों को नामजद किया गया है पुलिस अभी जांच कर रही थी कि कल उसी मामले में खुन्नस खाये दबंगों ने अपनी भड़ास निकाली और जमकर तांडव किया यहां आपको बता दें कि कोतवाली मान्धाता क्षेत्र का मदईपुर वहीं गांव है जहां पर लोगों ने ईदगाह में नमाज पढ़ने के दौरान जमकर गोली चलाई थी उस समय दुकान दारो में भगदड़ मच गई थी उसके बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया था कुछ दिन तक सबकुछ शांत रहा लेकिन मदईपुर गांव में कई घटनाएं घट चुकी है लेकिन पुलिस जांच के दौरान लीपापोती कर देती है फिर मनबढ़ लोग अपनी-अपनी हरकत करने लगते हैं वहीं बकुलाही नदी के तट पर ही नमाज पढ़ा कर वापस लौट रहे सिपाही मोहन को गोली भी अपराधियों ने मारी थी हालांकि मोहन सिपाही की जान बच गई थी आज वह सही सलामत है और अपनी डियुटी भी कर रहे हैं जब सिपाही को गोली मारी गई थी तब पुलिस कप्तान शगुन गौतम भी मौकेपर दल-बल के साथ ‌सहिजनपुर बहरा पुर मदईपुर गांव में भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण किये थे उस समय मामला कुछ दिनो के लिए सब ठीक हो गया था । वहीं अब फिर रमजान का महीना चल रहा है लोगों के द्वारा गांव का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे मामले में पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है ।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleअधिकारियों ने इस ग्राम सभा के समस्त कार्य को देखकर थपथपाई पीठ
Next articleऔऱ जब कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से ये गाँव किया गया सील