सलोन (रायबरेली)। पशुआहार की दुकान से छापेमारी में पकड़ी गई153 बोरी पुष्टाहार दलिया का तार पड़ोसी जनपद से जुड़ा है।जिसमे एक बड़े डीलर ताहिर का नाम उजागर हुआ है।एसओजी और सलोन पुलिस द्वारा पकड़ी गई पंजीरी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी जा रही है।जिसकी जांच के लिए जनपद के उच्चाधिकारियों की टीम पड़ोसी जनपद के सम्बंधित अधिकारियों से सम्पर्क में जुट गई है।जबकि छापेमारी में पकड़ी गई प्रतिबंधित इंजेक्शन की जांच के लिए ड्रग टीम ने सैम्पल को भरकर लखनऊ के लैब में जांच के लिए भेज दिया है। बच्चो और गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दलिया शुक्रवार को जगतपुर मार्ग से राधेश्याम पशु आहार की दुकान में छापेमारी के दौरान पकडी गई थी।प्रकरण में दुकान मालिक सहित सात लोगो के विरुद्ध सीडीपीओ की तहरीर पर मुकदमा पंजिकृत करवाया गया है।पुलिस ने दुकान व्यवसायी वा एक अन्य आरोपी युवक को फिलहाल जेल भेज दिया है।जबकि इस हाई प्रोफाइल केश में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है।सलोन कोतवाली अंतर्गत कस्बा सलोन जगतपुर मार्ग स्थित राधेश्याम पशु आहार की दुकान और तीन गोदाम से 153 प्लास्टिक की बोरी में बच्चो और गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली दलिया(पंजीरी)भारी मात्रा में अलग अलग गोदामो से बरामद की गई है।बरामद पंजीरी रामपुर खास आगनबाड़ी केंद्र की है।जिसमे केंद्र की मुहर लगी हुई है।मामले के तार पड़ोसी जनपद से जुड़े होने के कारण घटना हाई प्रोफाइल हो गई है।उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर दीपक शर्मा द्वारा प्रतिबंधित इंजेक्शन को जांच के लिए लैब भेज दिया है।आरोपी घनश्याम के मुताबिक ताहिर नामक सख्स उसे पिकप से माल डिलीवरी करता था।और उसका बड़ा नेटवर्क है।सलोन कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि सीडीपीओ सीता त्रिपाठी की तहरीर पर राधेश्याम अग्रहरि पुत्र स्वर्गीय मोहन लाल अग्रहरि निवासी बेवली,ताहिर रानीगंज थाना लालगंज आझारा,दिलीप निवासी रेहुआ लालगंज आझारा,कृष्ण सरोज लोधन का पुरवा, बसन्त लाल और मेवालाल के विरुद्ध धारा 406,408,411,120बी के तहत मुकदमा पंजिकृत किया गया है।जिसमे दुकानदार राधेश्याम अग्रहरि और कृष्ण सरोज को जेल भेज दिया गया है।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट