लूट की घटना का सात घंटे में खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

545

रायबरेली। गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एटीएम से पैसे निकाल बाहर निकले व्यक्ति से रुपए लूटने वाले लुटेरों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरे के पास से लूट के 4500 रुपए और 315 बोर का तमंचा एक जिंदा और एक खोखा कारतूस के साथ बरामद किया है। पुलिस फरार दूसरे अभियुक्त की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे जैकी मजरा धीरनपुर पोस्ट विशुनदासपुर निवासी सतेन्द्र बहादुर पुत्र देवनाथ ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार को सुबह करीब 9:30 बजे गदागंज एटीएम से 4500 रुपए निकालने गया था। रुपए निकालकर जैसे ही एटीएम से बाहर निकला तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने रुपए छीन लिए और सड़क पार कर पहले से स्टार्ट खड़ी सफेद बोलेरो में जाकर बैठ गया। पीड़ित ने तत्काल मामले की जानकारी 100 नंबर पर दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने लूटा का मुकदमा दर्ज करने के बाद लुटेरों की तलाश शुरू की तो प्रतापगढ़ जनपद के इटौरा थाना लालगंज अझारा निवासी शाहिद अली पुत्र वाहिद अली माधवपुर के जंगलों के पास दबोच लिए गए। बेगम थाना बची रवींद्र सोनकर और उनकी टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नई बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी, लूट से 4500 रुपए, एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस तथा एक खोखा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह प्रेसवार्ता के दौरान इस लूटकांड की खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के गांव के ही निवासी लूट का दूसरा फरार आरोपी बबलू पुत्र जाकिर अभी पुलिस की हाथ थी नहीं लगा है उन्होंने बताया कि दूसरे लुटेरे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Previous articleतीन दिन से थाने पर बैठे हत्यारोपी, उठ रहे पुलिस की निष्ठा पर सवाल
Next articleएक्सक्लूसिव रिपोर्ट : कसमें सात जन्मों की और साथ सौ दिन का भी नहीं!