लेखपाल ने दबंगई से कटाया ग्रामीण का पेड़ पीड़ित ने लगाई पुलिस अधीक्षक से गुहार

195

बछरावां (रायबरेली)। ग्रामसभा जीगो के मजरे गोविंद खेड़ा निवासी राजेश कुमार पुत्र रामेश्वर द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बछरावां पुलिस की उदासीनता और लेखपाल के द्वारा तथा अपने ही गांव के कुछ लोगों के अत्याचार से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि उसका मकान कई पीढ़ियों से गोविंद खेड़ा में बना हुआ है। उसके दरवाजे सहन में नीम, बरगद, गूलर, पकरिया, अकेला आदि के पेड़ लगे हुए हैं । गांव के ही निवासी रामआसरे व रामपाल पुत्र सरदार तथा संजय संदीप पुत्रगण़ रामआसरे सारंगी से उसके दरवाजे से ट्रैक्टर ले जाते हैं, जबकि बगल में रास्ता पड़ा हुआ है। कभी भी उसके दरवाजे कोई रास्ता नहीं था प्रार्थी द्वारा अपनी सहन की भूमि पर छप्पर रख कर जानवरों के रहने की व्यवस्था की गई है । इन विपक्षी गणों द्वारा क्षेत्र के लेखपाल शिवेंद्र रावत से मिलकर मेरे दरवाजे के एक नीम के पेड़ को कटवाने के लिए कहा गया। लेखपाल ने मुझसे मिलकर कहा कि या तो तुम ₹5000 दे दो या तुम्हारे विपक्षी लोग हमें 5000 तुम्हारा नीम का पेड़ कटवाने के लिए दे रहे हैं। भुक्तभोगी ने बताया कि उसकेे द्वारा जब लेखपाल को पैसा देने से मना कर दिया गया तो उन्होंने जबरदस्ती बंद करा देने की धमकी देकर उसका नीम का पेड़ कटवाडाला । परेशान राजेश कुमार द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार की गई परंतु वहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई । फिलहाल उसने जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक रायबरेली को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। उसने बताया कि हल्का लेखपाल उस पर 115c तथा अन्य मुकदमे चला देने की धमकी दे रहा है। देखना यह है के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने के बाद उसे न्याय मिलता है या नहीं।

रिपोर्ट अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह

Previous articleडॉ0 संजय सिंह और डॉ0 अमीता सिंह भाजपा में हुए शामिल, गृह जनपद अमेठी में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
Next articleसेंहगो प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस वितरण कार्यक्रम संपन्न