लॉक डाउन का बिजली बिल बैंक ब्याज रोड टैक्स माफ किया जाए–प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता

37

लालगंज रायबरेली-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के निर्देश लालगंज नगर में प्रदेश प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि जीएसटी कमिश्नर द्वारा एसआईबी छापो की घोषणा की गई है। व्यापार मंडल हर स्तर पर विरोध करता है सरकार को चाहिए कि वह सर्वे छापे का कानून केवल अधिकारियों के लिए बनाए ना कि व्यापारियों के लिए यदि जीएसटी विभाग का कोई अधिकारी किसी भी जिले के किसी भी बाजार में छापा डालने के लिए आएगा तो व्यापार मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा छापा टीम का घेराव किया जाएगा और उन्हें बाजार से खदेड़ दिया जाएगा हमारी सरकार से मांग है कि एस आई बी छापो के आदेश को तत्काल वापस लिया जाए l
प्रांतीय संयुक्त मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है मार्च से अगस्त तक कोरोनावायरस के छह महीनों में व्यापार मंडल पूरी तरीके से सक्रिय रहा है प्रांतीय व्यापार मंडल लखनऊ कार्यालय लगातार खुल रहा है प्रदेश कार्यालय सक्रिय होकर हर जनपदों में लगातार संपर्क में रहा जिन जिलों की समस्याएं हैं उनका समाधान कराया गया सभी जनपदों के व्यापार मंडलों के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठकर करके समस्याओं का समाधान करने में सफलता अर्जित की हैlजिला प्रभारी नगर अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि जीएसटीआई कर टीडीएस रिटर्न देर से जमा करने पर पेनाल्टी ब्याज व जुर्माना माफ किया जाए लॉकडाउन के समय का बिजली का बिल पूरी तरह से माफ किया जाए क्योंकि जब दुकानें बंद रही और बिजली का उपयोग नहीं किया गया तब बिजली बिल देने का औचित्य ही नहीं है व्यापारियों द्वारा ली गई सीसी लिमिट का ब्याज 3 माह का माफ किया जाए जिला अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि नवीन मंडी स्थलों के अंदर कारोबार करने वाले व्यापारियों पर से मंडी शुल्क समाप्त किया जाए सभी मार्गों पर टोल टैक्स नाके लगातार बढ़ते जा रहे हैं टोल टैक्स की दरें बहुत ज्यादा है टोल टैक्स लगभग ₹2 प्रति किलो मीटर लगाया जाता है टोल टैक्स का आभार जनता और व्यापारियों के लिए बेहद कष्टदायक है हमारी सरकार से मांग है कि टोल टैक्स में 50% की कटौती की जाए हमारा नारा है मंडी शुल्क खत्म करें टोल टैक्स आधा करें।महारानी गंज अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि रायबरेली जिले के कई बैंक के व्यापारियों के खाते से अनर्गल टेस्ट के नाम पर पैसे काट रही हैं ब्रांच में जाकर पूछने पर कोई उत्तर ब्रांच मैनेजर नहीं दे पा रहा है जिससे व्यापारियों में भारी रोष है।बैठक में उपस्थित जिला महामंत्री अप्पू शर्मा खीरों अध्यक्ष दुर्गा बक्स सिंह समरी अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला महारानी गंज अध्यक्ष अनिल सिंह डलमऊ मुराई बाग अध्यक्ष रामगोपाल बैस डलमऊ कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा प्रभारी रानू शर्मा उद्योग मंच अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा नगर उपाध्यक्ष शीलू त्रिवेदी महेश सोनी सुमित विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष दीप चंद गुप्ता जिला युवा महामंत्री संगठन अमित गुप्ता संगठन मंत्री विनोद गुप्ता खीरो युवा अध्यक्ष अफसर खान जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेई दीपक भदौरिया आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।अनुज मौर्य/सन्दीप यादव रिपोर्ट

Previous articleभव्य रामचरित मानस का पाठ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन
Next articleसाधन सहकारी समिति ऐहार धान खरीद केंद्र ना बनने से बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर किसान-राजकिशोर सिंह