रायबरेली। सभी युवा महिला मतदाता 6 मई को स्वयं तथा परिवारजनों के साथ लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करें नेहा शर्मा कृपालु इंस्टिट्यूट दरियापुर में निदेशक डॉ स्तुति सिंह द्वारा मतदाता जागरूकता गोष्टी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रशिक्षुओं के बीच कराया गया बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि इस संस्थान में सभी युवा मतदाता है जिन में महिलाओं की संख्या अधिक है सभी लोग लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपना स्वयं तथा अपने परिवारी जनों को आगामी 6 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करें इस महा त्योहार को सभी युवा मतदाता पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिना किसी डर और प्रलोभन के अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करें उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि आप सब मिलकर इस महा अभियान में अपनी अपनी भागीदारी कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके सिंह ने कहा कि सभी प्रशिक्षु अपने अपने गांव के सभी मतदाताओं को 6 मई को मतदान करने के लिए जागरूक बनाएं स्वीप ब्रांड अंबेस्टर डॉक्टर श्रेया ने कहा कि आप सभी के सहयोग से इस बार महिला मतदाता प्रतिशत बढ़ेगा यह आप सब के उत्साह और जोश को देख कर महसूस हो रहा है गोष्ठी का संचालन एवं संयोजन स्वीप सहयोगी एसएस पांडे रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा द्वारा तथा आभार डॉक्टर स्तुति सिंह निदेशक कृपालु इंस्टिट्यूट द्वारा व्यक्त किया गया जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा एवं सभी अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षुओं को आगामी 6 मई को मतदान करने और कराने की शपथ दिलाई गई तथा रंगोली मेहंदी और पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक अमित सिंह सहित सभी प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
अनुज मौर्य रिपोर्ट