लालगंज (रायबरेली)। इस बार जनपद में होने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में कमल खिलेगा। मोदी जी का सपना देश में 400 लोकसभा सीटों का है जिसे पूरा करने के लिये कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें।
यह विचार भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामदेव पाल ने अपने स्वागत समारोह के दौरान व्यक्त किये। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को एक सिस्टम से कार्य करना होगा तभी हम अपने लक्ष्य की प्राप्त कर सकेगें। उन्होने कहा कि विधायक, सांसद व पदाधिकारी पूर्व हो सकते हैं लेकिन कार्यकर्ता कभी पूर्व नहीं होता। उन्होंने कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाते हुए जिला प्रशासन को आगाह किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के किसी भी उचित कार्य में प्रशासन रूकावट न डाले अन्यथा परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहे। श्री पाल ने कहा कि कार्यकर्ता अपने कार्य लिखित रूप से मंडल अध्यक्षों के माध्यम से प्रेषित करें। जिससे अधिकारियों से उनके सभी कार्य एक दिन में ही कराये जा सकें। भाजपा कार्यकर्ताओं पर अब अत्याचार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर रामप्रताप सिंह, दलबहादुर सिंह, मूलन सिंह, विद्यासागर अवस्थी, आशीष बाजपेई, अनूप पाण्डेय, नरेंद्र पाल, संतोष पांडेय, दिनेश त्रिपाठी, रविनंदन सिंह चौहान, बुद्वीलाल पासवान, हरीशंकर पांडेय, अमित सिंह, कार्तिकेय बाजपेई आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन सुशील शुक्ला ने किया।