लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और सुरक्षाबल बल ने कस्बे में निकाला मार्च फ़ास्ट

10

लालगंज (रायबरेली)आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को पुलिस प्रशासन और सुरक्षा बल के जवानों ने कस्बे में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से आदर्श आचार संहिता लागू होने पर उसके पालन, मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेने और शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। यह पैदल मार्च प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह की अगुवाई में कस्बे के बैसवारा डिग्री कॉलेज से शुरू होकर तेजगांव कांप्लेक्स, मेनरोड, सराफा मंडी, चिक मंडी, तिकोना पार्क होते हुए गुरबक्शगंज चौराहे में संपन्न हुआ। मार्च पास्ट के जरिये पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों ने नागरिकों को सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने का भरोसा दिया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आदर्श आचार्य संहिता के पालन करने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक ने चुनाव को ध्यान में रखकर लोगों से नगर सहित क्षेत्र में शांति व्यवस्था रखने के लिए आग्रह किया। उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बिना किसी लोभ लालच और भय के मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लेंने के लिए लोगों को प्रेरित किया। कहा कि चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर है। माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने संदिग्ध और खुराफाती व्यक्तियों पर नजर रखने और उनके संबंध में पुलिस को सूचना देने की बात दोहराई। इस मौके पर एसआई राजेश यादव, एसआई निखिलेश, कॉन्स्टेबल बीरेंद्र यादव, सचिन सिंह, राहुल सोलंकी, अनूप भाटी सहित भारी पुलिस बल व सुरक्षा बलों के जवान मौजूद रहे।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleसांसद खेलकूद प्रतियोगिता की विजेता खिलाड़ी छात्रा सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में बेहोशी की हालत में मिली
Next articleमहाशिवरात्रि पर हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा बालेश्वर मन्दिर