वंचित समुदाय के गरीबों-जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण

92

वाराणसी: मिर्जामुराद, कोरोना से लड़ाई को लेकर लॉकडाउन 3 किया गया है. लॉकडाउन के दौरान वंचित समुदाय के गरीबों-जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासनिक और सामाजिक स्‍तर पर लगातार प्रयास किया जा रहा है. हर स्‍तर पर लोग जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने में जुटे हैं. इसी को लेकर रेड ब्रिगेड, आशा ट्रस्ट और बाला परिवार की ओर से अभी तक वाराणसी जिले के पश्चिमी छोर पर स्थित पिछड़े क्षेत्र सेवापुरी ब्लाक के गांवों में भोरकला में 8 पैकेट,
जोगापुर में 11 पैकेट,
चित्रसेनपुर में 52 और जोगापुर में 10 वंचित समुदाय के गरीबों- जरूरतमंदों के बीच मुसहर बस्तियों में घर-घर जाकर खाद्य सामग्री दिया गया. इस दौरान रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के अजय पटेल, प्रियंका भारती, अनन्या, हौसला कुमार, राजकुमार गुप्ता ने खुद और जरूरतमंदों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखतें हुए सैकड़ों खाद्य सामग्री बांटा.

उक्त खाद्य सामग्री पैकेट में एक सप्ताह के लिए प्रर्याप्त मात्रा में चावल, दाल, आटा, तेल , सोयाबीन, नमक, चीनी और मसाला है।

राजकुमार गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleनिषाद बस्ती हुई आग से जलकर राख, मदद के लिए आगे आए गायत्री गंगा परिवारमिशन टीम
Next articleअंतरराष्ट्रिय नर्स दिवस पर जिला चिकित्सालय की नर्सो को शालिनी कनौजिया द्वारा किया गया सम्मानित।