होलागढ़, प्रयागराज।।
रमापति तिवारी इंटर कॉलेज बारो का वार्षिकोत्सव बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक प्रतापगढ़ के पूर्व अध्यक्ष डॉ कैलाश नाथ ओझा मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की शिक्षण संस्थानों में शिक्षा के साथ संस्कार की दीक्षा भी दिया जाना चाहिए। संस्कार के बिना किताबी ज्ञान अधूरा होता है। अच्छे नागरिक के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निदेशक सुरेंद्र विक्रम सिंह ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना किया और कहा कि जिस तरीके से जौहरी हीरे को तरासता है उसी तरह गुरुजन इन नन्हे मुन्ने बच्चों को तराश कर तैयार करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत प्रतापगढ़ के अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, प्रहशन, अभिनय गीत तथा नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर हरी प्रसाद तिवारी, प्रबंधक क्षीर सागर तिवारी, राजेश तिवारी, सुरेंद्र विक्रम सिंह प्रधानाचार्य कमला प्रसाद शुक्ला, सचिन तिवारी,विमलेश मिश्रा, श्री राम मिश्रा, प्रभात मिश्रा ,सुनील कुमार तिवारी, राम सुमेर यादव, गुड्डू सिंह प्रधान सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट