वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किया दस किलो गांजा

57

लालगंज (रायबरेली)। पुलिस को गुरूवार को चांदाटीकर के पास दौरान चेकिंग उस समय भारी सफलता हासिल हो गयी जब एक स्विफ्ट कार से दस किलो गांजा बरामद हो गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देसन पर चांदाटीकर गांव के पास एसआई पंचमलाल हमराही हेड कांस्टेबल सप्ताह दत्त तिवारी व अन्य सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक चौपहिया वाहन में चेकिंग के दौरान दस किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार में बैठे चार लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। एसआई पंचमलाल ने बताया कि पकडे़ गये लोगों में शुक्लागंज उन्नाव निवासी आलोक वर्मा पुत्र कृष्ण कुमार वर्मा, मवइया माफी उन्नाव के निवासी देव लखन पुत्र राममूर्ति, चकेरी कानपुर के रामप्रकास सैनी पुत्र भगवती प्रसाद व चकेरी कानपुर के ही हरिओम पुत्र रामचन्द्र सहित अपराध में प्रयुक्त की गयी कार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी को जेल भेजा जायेगा। पकड़ी गयी स्विफ्ट कार का नम्बर यूपी-35 एएस-0689 है। पुलिस की माने तो उक्त चारों लोग प्रतापगढ़ से गांजा लाकर उन्नाव में बेचने का धंधा करते है।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसफेद हाथी साबित हो रहे है आरओ प्लांट्स
Next articleहाइवे बाईपास के निकट मिला अज्ञात महिला का शव