विकास की हकीकत जानने गाँव पहुंची जिलाधिकारी

266

शिवगढ़ (रायबरेली)। विकास की हकीकत जानने के लिए क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायतों में पहुंची जिलाधिकारी। गौरतलब हो कि विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए क्षेत्र की रायपुरनेरूवा, गूढ़ा, खजूरों भौसी, नारायणपुर, गोविंदपुर में जिलाधिकारी का कार्यक्रम लगा हुआ था। रायपुरनेरूवा में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्रामीणों से विकास की हकीकत जानी। वहां पर आवारा मवेशियों और बिजली बदहाल व्यवस्था की शिकायत प्रमुख रही। जिसमें अधिशासी अभियंता जयसिंह ने बताया कि साईं 6:30 बजे से सुबह 9:30 बजे तक और 12:30 से 3:30 तक निर्बाध आपूर्ति शासन द्वारा सुनिश्चित किया गया है,इमरजेंसी होने पर यह कटौती हो जाती है।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पालतू पशुओं को यदि कोई छोड़ता है तो उस पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाए और गौवंशियो में आवारा मवेशियों को तत्काल क्षेत्र से हटाकर गौशालाओं में किया जाए।मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मवेशियों के लिए अब शासन द्वारा ₹900 प्रति गोवंश के लिए पशुपालकों को मिलेगा जिससे इस समस्या से जल्द ही निजात मिल जाएगी।उसके बाद गुढ़ा ग्राम पंचायत पहुंची वहां के विकास कार्यों की हकीकत जानी जहां क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने भी क्षेत्र की जनसमस्याओं से रूबरू करवाया।ग्राम पंचायत गूढ़ा,खजूरों व भौसी में खारा फ्लोराइड युक्त जल होने के कारण वहां की जनता को का खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।जिसको लेकर जिलाधिकारी से क्षेत्रीय विधायक राम नरेश रावत ने शुद्ध पेयजल के लिए एक टंकी की स्थापना की बात कही।जैसे ही ग्राम पंचायत खजूरों में जिलाधिकारी का कार्यक्रम लगा बरसात की तेजी पकड़ लेने के कारण आधा अधूरा ही कार्यक्रम हुआ।भौसी, नारायणपुर में अत्यधिक बारिश होने के कारण जिलाधिकारी ने बहुत ही जल्द कार्यक्रम निपटा दिए और बारिश के तेजी पकड़ने के कारण गोविंदपुर जाना भी मुनासिब नहीं समझा।जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ आए पुलिस अधीक्षक सुनील सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के विषय में जानकारी ली अराजक तत्वों को क्षेत्र छोड़ देने की सलाह देते हुए कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा नारी सुरक्षा में बाधा उत्पन्न की गई अथवा किसी व्यक्ति द्वारा सरहंगी,दबंगई पूर्वक निर्बलों को सताने का कार्य किया गया या मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना मिली तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार,खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कनौजिया, खण्ड विकास अधिकारी अजय सिंह,अधिशासी अभियंता पावर कारपोरेशन जय सिंह,जिला कृषि अधिकारी अवर अभियंता अजय सैनी,लघु सिंचाई सहायक अभियंता बृजेश सिंह,थानाध्यक्ष अजीत कुमार विद्यार्थी सहित दर्जनों विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/आशीष त्रिवेदी रिपोर्ट

Previous articleकरंट की चपेट में आई विवाहिता की हुई म्रत्यु
Next articleवांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल