नोडल अधिकारी ने समीक्षा बैठक में कसे मातहतों के पेंच, दिए निर्देश
रायबरेली। प्रदेश के प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग व जिले के नोडल अधिकारी नवनीत सहगल ने समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यदेय व विविध देय करकरेत्तर में मांग व लक्ष्य के अनुरूप वसूली में प्रगति लाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की समाप्ति में लगभग चार महीने ही बचे है। अत: निर्धारित कार्यो को समयावधि में पूर्ण करें। उन्होंने निर्देश कि वे किसी भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा न होने दें और यदि कही हो तो उसे तत्काल खाली करवाये। इसके अलावां जनपद में अभियान चलाकर भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही करें तथा पट्टा धारको को तत्काल काबिज कराये।
उन्होंने सभी एसडीएम सहित समाज कल्याण अधिकारी, विक्लांग कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी, प्रोबेशन अधिकारी सहित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पात्रों को एक अभियान चलाकर पेंशन आदि ऑनलाइन फार्म भराकर दिसम्बर तक वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, दिव्यांजन पेंशन आदि सभी पात्र पेंशन धारकों को पेंशन आदि दिलवाने का कार्य करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान के तहत स्वास्थ्य प्रमाण एसडीएम आय, निवास, जाति आदि प्रमाण-पत्र आयोजित अभियान में बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में लोकवाणी जनसेवा केन्द्र के पास जाति, निवास, आय में बड़ी संख्या में लम्बित पड़े हैं। उन्होंने कहा कि नव वर्ष व पर्वों को देखते हुए पूरी तरह से रहे सतर्क रहकर अपराधों में कमी लाये व कानून व शान्ति व्यवस्था को प्रभावी तरीके से दुरूस्त रखें। निर्माण, विकास व शासकीय कार्यों के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता हिलाहवाली, लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। प्रमुख सचिव ने कहा कि अधिकारी अपने विभागीय कार्यों में तेजी लाये तथा लक्ष्य के अनुरूप पूरा करें। डीसी मनरेगा प्रत्येक मनरेगा जाब कार्ड धारकों को 100 दिन का कार्य व उनकी मजदूरी तत्काल दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि डीसी मनरेगा तथा अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई को निर्देश दिये कि वे अपने कार्यों में सुधार लाये। क्षेत्रों में जाकर मनरेगा सम्बंधी कार्यों को पूरा करायें। बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजनान्तर्गत अधिशाषी अभियन्ता पीएफजीएसवाई को निर्देश दिये कि वे जनपद की सडक़ों को गड्ढा मुक्त प्रत्येक दशा में कर दें। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण ने बताया कि सडक़ों के निर्माण का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। सडक़ें गड्ढा मुक्त की जा रही हैं। प्रमुख सचिव ने सर्किट हाउस के सामनें पेयजल परियोजना के तहत कार्य हो रहा है उसको शीघ्र ही पूर्ण करे तथा पाइप गुणवत्ता युक्त डालने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। प्रमुख सचिव ने मुख्य चिकित्साधिकारी जेएसवाई का भुगतान व टीकाकरण के कार्य में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में आगामी निरीक्षण के समय जेएसवाई तथा आयुष्मान भारत सम्बन्धी कोई भी प्रकरण निस्तारण से लम्बित न रहें। प्रमुख सचिव ने कहा कि जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था को दुरूस्त रखने के साथ ही अपराध को प्रभावी तरीके से नियंत्रण किया जाये तथा अपराधियों, भूमाफियाओं के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि बलवा के मामले भूमि से सम्बन्धित होते है अत: ऐसे मामलों का निस्तारण तहसीलवार सूची बनाकर करें। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह को निर्देश दिये कि एक अभियान चलाकर अवैध कब्जाधारकों व असमाजिकतत्वों पर कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर अवशेष वरासत सम्बन्धी कार्य है उन्हें पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस में फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार करें। थाना ब्लाक पर निस्तारित समस्याओं का फरियादी से पूछ कर उसका फीड बैक भी लें। एसपी सुनील कुमार सिंह ने समीक्षा के दौरान प्रमुख सचिव को बताया कि जनपद की पुलिस विशेष सर्तकता व चौकसी बरत कर अपराधों के ग्राफ कमी लाने का प्रयास कर रही है। बैठक में डीएम संजय कुमार खत्री, एसपी सुनील कुमार सिंह, सीडीओ राकेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व, डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट जयचन्द्र प्रकाश पाण्डेय, एडी सूचना प्रमोद कुमार, सीएमओ डा. डीपी सिंह, पीडी प्रेमचन्द्र पटेल, डीडीओ एके वैश्य, डीपीआरओ, डीपीओ, विद्युत, लोक निर्माण, जलनिगम, सिंचाई आदि विभागों के जनपदीय स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।