विभिन्न राज्यों से घर लौट रहे लोग समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर करा रहे हैं अपनी जाँच

29

महराजगंज रायबरेली। विभिन्न राज्यों से घर लौट रहे लोग समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पहुंचकर जांच करा रहे हैं रविवार को महराजगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं लगभग 190 लोगों ने बारी बारी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई है ।जिनमें किसी को कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए लेकिन स्थानीय लोगों को डर सता रहा है कि बाहर से आ रहे लोगों के साथ कोरोना का वायरस ना आ जाए जांच के बाद 14 दिन तक परिवार से दूर तथा एकांत में रहने की हिदायत दी जा रही है और इन लोगों को बताया जा रहा है कि यदि 14 दिन के अंदर बुखार ,जुखाम, खांसी सांस फूलनाआदि लक्षण होते हैं तो तत्काल आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राधा कृष्णा ने बताया कि रविवार को दिल्ली चंडीगढ़ सहित अन्य प्रदेशों से आए 190 लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है और जरूरी हिदायत दी गई है।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसदर कोतवाल बन रहे गरीबो व जरूरतमंद के मसीहा
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फाँसी लगा करी अपनी जीवनलीला समाप्त