वीरांगना झलकारी बाई का शहादत दिवस मनाया गया

70

रायबरेली। 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन की महान वीरांगना झलकारी बाई के शहादत दिवस 5 अप्रैल के अवसर पर लोगों ने उनकी मूर्ति के पास इकट्ठा होकर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित किया।

वीरांगना झलकारी बाई कल्याण एवं विकास परिषद के तत्वाधान में 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली वीरांगना झलकारी बाई का शहादत दिवस सारस होटल स्थित झलकारी बाई मूर्ति के पास मनाया गया । लोगों ने सुबह मूर्ति के पास इकट्ठा होकर पुष्पांजलि अर्पित किया। पुष्पांजलि के उपरांत लोगों ने उनके जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला।

प्रमुख वक्ता के रूप में सामाजिक चिंतक सुनील दत्त ने बताया कि वीरांगना झलकारी बाई जाति और धर्म से ऊपर उठकर देश की आन बान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका जन्म झांसी से चार कोस दूर भोजला गांव में कोरी परिवार में हुआ था । उनके पिताजी का नाम सदोवा उर्फ मूलचंद और माता का नाम जमुनाबाई उर्फ लहकारी बाई था । उनका विवाह झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की सेना में कार्यरत सेनानायक पूरन कोरी के साथ हुआ था। वे झांसी की सुरक्षा के लिए अपने पति के साथ अंग्रेजों से युद्ध करते हुए 5 अप्रैल 1858 को वीरगति को प्राप्त हुई थी।

वीरांगना झलकारी बाई कल्याण एवं विकास परिषद के महासचिव गुप्तार वर्मा ने संबोधित करते हुए मांग किया कि झलकारी बाई के नाम पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए ।उनका जीवन चरित्र पाठ्यक्रमों में सम्मिलित किया जाए। उनके नाम पर जिलों और सरकारी योजनाओं का नामकरण किया जाए । सड़कों , पुलों और भवनों का नाम झलकारी बाई के नाम पर रखा जाय।

इस अवसर पर समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष रामसमुझ लाल धीमान ने आगामी लोकसभा के चुनाव में लोगों से शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील भी की । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अत्यंत आवश्यक है।

इस कार्यक्रम का संचालन परिषद के अध्यक्ष राम सजीवन धीमान ने किया। अन्त में उन्होने आए हुए लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर श्याम लाल, अनिल कुमार, अनिल कुमार सरोज, राकेश कुमार ,रामकुमार, राजेंद्र कुमार, राजाराम, विद्या सागर, देवी दयाल, एन के स्वामी, जगमोहन प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleगंदगी के अंबार में बनी जिले का जल परीक्षण प्रयोगशाला ,जिम्मेदार मौन
Next articleजिलाधिकारी ने सेल्फी लेकर किया वोटर सेल्फी पाइन्ट का फीता काटकर शुभारम्भ