महराजगंज (रायबरेली) । वृक्षारोपण महाकुंभ कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयो सहित ग्रामसभाओं में वृक्षारोपण किया गया । वही पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलेथू में अध्यापक अभिभावक पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन हुआ । गोष्ठी के उपरांत छात्र छात्राओ के साथ शिक्षको ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया । गोष्ठी को संबोधित करती हुई विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता देवी ने बताया की वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग है । सहायक अध्यापिका पुष्पावती ने कहा की पौधो से मनुष्य और प्राणी जगत को संजीवनी मिलती है, पौधे प्रकृति का अनुपम उपहार है । यह पेड़ पौधे हमे आक्सीजन देने के साथ साथ हमारे जीवन चर्या का एक अंग भी है । प्रदूषण को देखते हुए हर व्यक्ति का वृक्षारोपण करना कर्तव्य बनता है । इस मौके पर मीनाक्षी पांडे, नितिन मिश्रा, सुरेश कुमार, अभिभावक अशोक कुमारी, प्रभावती, रामेश्वरी, बेचूलाल सहित विद्यालय प्रबंध समिति के लोग भी उपस्थित रहे । इस दौरान क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे बेसन में शिक्षको द्वारा ड्रेस वितरण का कार्यक्रम किया गया । वही माध्यमिक विद्यालय हलोर में ग्राम प्रधान एवं शिक्षको द्वारा वृक्षारोपण किया गया । क्षेत्र की ग्रामसभाओं खैरहना, बघेल, बहादुरनगर, ओया, पहरेमऊ, मोन, चंदापुर सहित आदि जगहो पर महात्मा गांधी द्वारा स्वराज को लेकर किए गए भारत छोडो आन्दोलन की 70 वी वर्षगांठ पूरी होने पर वृक्षारोपण किया गया ।
अशोक यादव रिपोर्ट