शहर के नेहरू नगर स्थित आरईएस कार्यालय में दबंगों का धावा

144

रायबरेली। शहर के नेहरू नगर स्थित ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईएस) के कार्यालय में सोमवार शाम दबंगों ने धावा बोलकर एक ठेकेदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। कार्यालय में तोड़फोड़ की, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भाग खड़े हुए। यही नहीं हमलावरों ने ठेकेदार से नकदी और उसकी सोने की चेन लूट ली।

सीसी रोड बनाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट किए जाने की बात सामने आई है। घटना की जानकारी पर सदर कोतवाल अशोक सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो हमलावर भाग गए। ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद व 21 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के मलिकमऊ चौबारा निवासी आशीष वाजपेयी आरईएस में ठेकेदारी करता है। इस समय शहर के बजरंग नगर में सीसी रोड का निर्माण कार्य करा रहा था। बजरंग नगर के रहने वाले कुछ लोग अपनी जमीन बताकर सीसी रोड का निर्माण कार्य न कराए जाने की बात कह रहे थे। शाम को आशीष वाजपेयी आरईएस कार्यालय में बैठा था।

इसी बीच हमलावरों ने ठेकेदार पर हमलाकर उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। साथ ही तोड़फोड़ भी की। हमलावरों ने ठेकेदार से 75 हजार रुपये और सोने की चेन लूट ली। कोतवाल ने बताया कि ठेकेदार की तहरीर पर राजू सोनार, पप्पू चिकना, खुर्शीद आलम, गप्पू यादव और 21 अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया गया है।

निर्माण कार्य रोक रहे हैं हमलावर : आरके सचान
आरईएस के अधिशासी अभियंता आरके सचान ने बताया कि ठेकेदार आशीष वाजपेयी की ओर से बजरंग नगर में सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। कुछ लोग अपनी जमीन बताकर सीसी रोड का निर्माण कार्य रोक रहे थे। ठेकेदार कार्यालय में बैठा था। उसे बाहर घसीट ले गए और जमकर पीटा। लूटपाट की।

Previous articleएकल गायन में सौरभ और नृत्य में आर्या ने बाजी मारी
Next articleकमाई की चाहत में फेल कर दिया जेल का सिस्टम