रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों को बोलबाला है।रोजाना कहीं न कहीं कोई घटना घट रही है।इससे साफ जाहिर होता है कि शहर कोतवाली की पुलिस टीम कितनी सक्रिय है।अपराधियों ने ठान लिया है कि तुम डाल डाल तो हम पात पात है।चाहे जितना कोतवाली पुलिस व उनके युवा दरोगाओं की टीम कुछ नही कर सकती है।
शहर कोतवाली में आये दिन अपराधियों द्वारा मारपीट,चोरी व फायरिंग जैसी घटनाओं से दहशत फैलाने का काम किया जा रहा है।
ऐसा ही एक ताजा मामला सिविल लाइन चौकी क्षेत्र के फिरोज गांधी कलोनी में घटा, जहां चोरों ने बिजली विभाग में अनुबन्ध के तौर पर लगी बुलेरो को पार कर दिया।
पीड़ित दिलीप कुमार ने बताया कि बुलेरो सं UP 33 AT 8418 गोरा बाजार पावर हाउस में अनुबंध के तौर पर लगी हुई थी,रात में फ़िरोज़ गांधी कलोनी स्थित आवास पर खड़ी थी,सुबह जब उठा तो देखा बुलेरो गायब थी।उक्त गाड़ी मेसर्स शिव ट्रेडर्स प्रोवाइटर शिवकरन अजमत उल्लागज पूरे पण्डित का पुरवा रायबरेली के नाम से अभिलेखो मे दर्ज है ।पीड़ित दिलीप कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दिया है और मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। फिलहाल पुलिस वाहन चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट