शिवा और सूजी करते हैं ऐसी चोरी कि बड़े बड़े चोर भी हो जाये उनके आगे धराशायी

434

रायबरेली। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है।गिरोह के 08 सदस्य चोरी के माल के साथ गिरफ्तार हुए है।इनके पास से लगभग 8 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अतुल सिंह मय पुलिस टीम के मामा चौराहे पर तलाश वांछित / वारण्टी , चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन हेत मौजूद थे कि तभी सई नदी की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस टीम को देखकर अचानक भागने का प्रयास करने लगे तो शक होने पर पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया। नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो तीनों ने एक राय होकर बताया कि ये मेरे पास चोरी की बाइक थी, हम लोगों का एक गिरोह है जो मोहल्लों में दिन रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है । हम लोगों ने कोतवाली नगर क्षेत्र में करीब ४ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है । पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर इस गैंग के कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की कई वस्तुओं को बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में ये है-

1- शिवा यादव पुत्र नान्हा यादव निवासी ग्रीपशाह का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली।

2- सुजीत तिवारी पुत्र नारेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम महानन्दपुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

3 – भरत कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम महानन्दपुर थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

4 – श्रवण यादव पुत्र रज्जन यादव निवासी ग्रीपशाह का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

5 – सूजी पुत्र शिवनन्दन निवासी ग्रीपशाह का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

6 – मनोज कुमार गौतम पुत्र पीताम्बर निवासी ग्रीपशाह का परवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली।

7 – राकेश गौतम पुत्र शिवकरन निवासी लक्ष्मीगंज थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

8 – रामकिशोर पुत्र बड़ी यादव निवासी ग्रीपशाह का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

बरामदगी :
01 अदद मोटर साइकिल यामहा नं . यूपी 33 ए एक्स 4561
01 अदद स्कूटी सुजुकी नं . यूपी 33 बीई – 3356
01 अदद मोटर साइकिल बजाज विक्रांता
05 जोडी सफेद धातु की पायल
02 जोड़ी सफेद धातु की पाजेब
03 जोड़ी विछिया सफेद धातु
02 अदद पीली धातु के कंगन
02 अदद पीली धातु की चैन
01मंगल सूत्र पीली धातु का
02 अदद पीली धातु की चूड़ियां
01 अदद मोबाइल फोन सेमसंग गैलेक्सी एस7
01 अदद मोबाइल फोन नोकिया
01 अदद टाइटन कलाई घड़ी
01 अदद लेपटाप
01 अदद पियानो / कैसियों
40 , 000 / – रुपये नगद

फरार अभियुक्त में

1-बाबूलाल निवासी ग्रीपशाह का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

2 – राजू निवासी ग्रीपशाह का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

3 – सोनू तिवारी उर्फ तिवारी खपचहा निवासी राजकीय कालोनी रायबरेली ।

जेल में निरुद्ध अभियुक्तः
1- गोविन्द यादव उर्फ कालाजाम
2 – चन्दन गौतम पुत्र मनोज निवासी गण ग्रीपशाह का पुरवा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में–
1- प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
2 – निरीक्षक राकेश सिंह यादव प्रभारी स्वाट टीम रायबरेली।
3 – उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर रायबरेली ।
4 – उपनिरीक्षक अमरेश त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस सेल रायबरेली मय फोर्स शामिल रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleस्कूली छात्र के ऊपर जब दबंगो ने किया चैन से हमला, हमलावरों की बाइक की नंबर प्लेट थी गायब
Next articleइंसानियत का पैगाम देती इमाम हुसैन की शहादत