श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली ओवर टेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलटी,2 की मौत,3 दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल

779

सलोन रायबरेली-क्षेत्र के समसपुर खालसा गांव के समीप श्रद्धालुओं से खचाखच भरी दो ट्रैक्टर ट्राली ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियन्त्रित होकर पलट गयी।जिसमे एक बच्चा और वृद्ध की मौत हो गयी।लगभग चार दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।इस बड़ी दुर्घटना के बाद देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण बचाव कार्य मे जुट गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को सलोन सीएचसी में भर्ती कराया।स्वास्थ कर्मियों व चिकित्सको की एक जुटता देख लोगो ने विभाग की सराहना की।सोमवार को थाना क्षेत्र ऊंचाहार के जरीफाबाद व हटवा के लगभग पांच दर्जन से अधिक श्रद्धालु दो ट्रैक्टर ट्राली से थाना लालगंज अझारा जनपद प्रतापगढ़ बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम जल चढ़ाने जा रहे थे।

सुबह लगभग दस बजे समसपुर खालसा गांव के समीप ट्रैक्टर ट्रालियों के बारी बारी ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रैक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर पलट गयी।ट्राली के पलटते ही बच्चों व महिलाओं की चीख पुकार सुनकर सैकड़ो की संख्यस में ग्रामीण एकत्र हो गये।और बचाव कार्य मे जुट गये।सूचना के बाद पहुंची एम्बुलेंस से घायलों को सलोन सीएचसी में भर्ती कराया गया।जब कि घटना स्थल पर हटवा गांव थाना ऊंचाहार निवासी दस वर्षीय सतीश पुत्र शम्भू की मौत हो गयी।वही अपने गांव समसपुर खालसा से अमरूद के बाग की रखवाली करने जा रहे 60 वर्षीय वृद्ध मो0 शमीम पुत्र स्व0 मो0 हनीफ की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से सलोन सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गयी।घायलों में जरीफाबाद व हटवा के कमलेश कुमार 28, सुरसता देवी 45, शांति देवी 22, सरिता 5, संजय 26, नीतू 20, अनुसुइया 19, राज 5, अभिषेक 18, भारत लाल 20, सुरेंद्र 15, गुंजा 18, संजय 25, कोमल 40, प्रतिज्ञा 10, आकाश 13 वंदना 17, सोनू 10, शीला 35, मनीषा 19, शिवांशी 8, अंकुर 12, इंद्राणी 40, बिटान 18, मंजू 23, निखिल 9 माह, हेमा 14, अनुसुइया 18 आदि का ज़लों सीएचसी में इलाज चल रहा है।जब कि नीतू, संजय, सचिन, सुरसता, मंजू, गुंजा, इंद्राणी व शम्भू की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया है।

अनुज मौर्य/ प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous article खाद विक्रेता आयुष पर अपराधियों ने फायरिंग कर करी ढाई लाख रुपए की लूट
Next articleएमसीएफ का जुलाई माह में 200 कोच का उत्पादन