श्रीरामचरितमानस अखंड रामायण का पाठ एवं विशाल जागरण व मनमोहक झांकियां का हुआ आयोजन

26

महाराजगंज (रायबरेली) – कोतवाली क्षेत्र के मोन ग्राम सभा में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री बाबा ओरीदास जी मेला प्रांगण में ग्रामीणों द्वारा श्रीरामचरितमानस अखंड रामायण का पाठ एवं विशाल जागरण व मनमोहक झांकियां का आयोजन किया गया है। महाराजगंज तहसील का सुप्रसिद्ध ओरी दास मंदिर जो कि पूरे जिले में भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहता है प्रत्येक मंगलवार को भक्तों द्वारा बाबा ओरी दास जी महाराज का पूजन अर्चन किया जाता है तथा जो भक्त इनसे जो मुराद मांगता है उसकी मुराद पूरी होती है। आयोजन करता अन्नू सिंह द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2020 को अखंड रामायण का पाठ एवं विशाल जागरण व मनमोहक झांकियों का कार्यक्रम रखा गया है। आयोजन अन्नू सिंह ने बताया इस कार्यक्रम में क्षेत्र के दूर-दराज के लोग आते हैं तथा अपने आपको पुण्य का भागीदार बनाते हैं। महंत सुंदर दास जी इस मंदिर की कई वर्षों से देखरेख करते चले आ रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्य शिव बरन सिंह रोहित अवस्थी पक्का बाबा अवधेश सेठ दिलीप सिंह, चंद्रभान सिंह, धनंजय सिंह, उमेश बाजपेई, विधायक प्रदीप मौर्या, बनवारी लाल, रोहित सिंह, कुलदीप सिंह, सुनील सिंह, बीके सिंह, जगतपाल, फौजी मन्ने सिंह, डब्ल्यू श्रीवास्तव आदि लोगों द्वारा संचालित किया जाता है।

अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleसुबह खेत पर गए किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
Next articleभाजपा नेता अभिलाष चंद कौशल ने मुस्लिम समाज के लोगों को किया जागरूक