श्री गौरा पार्वती पशु मेले का एमएलसी ने किया उद्घाटन

526

सतांव (रायबरेली)। बैसवाड़े की सांझी संस्कृति का प्रतीक सतांव का श्री गौरा पार्वती पशु मेला विधि-विधान के साथ आरम्भ हो गया। विधान परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह ने माता गौरा पार्वती मंदिर के गर्भ गृह में हवन-पूजन किया और बाद में मेले के प्रवेश द्वार पर लगा फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मेला परिसर में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये एमएलसी ने मेले को बेहतर बनाने का अपना वायदा दोहराया। करीब एक घंटे के अपने सम्बोधन में उन्हांेने रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर रायबरेली का विकास न करने के अनेक आरोप लगाये और कहा कि यहां के विकास के लिए रायबरेली की जनता को चाहिए कि वह स्थानीय नेता को अपना सांसद चुने। उल्लेखनीय है कि सतांव का श्री गौरा पार्वती मेला वर्ष में दो बार नवरात्र की अष्टमी से आरम्भ होकर पन्द्रह दिन चलता है। मेला बीते दस साल से लगातार सिमटता जा रहा है। जिला पंचायत रायबरेली द्वारा प्रबन्धित यह मेला वैसे तो पशु मेले के रूप में ज्यादा चर्चित रहा है, लेकिन दुर्भाग्य है कि अब यहां केवल घोड़ों व भैंसों के व्यापारी ही दिखाई पड़ते हैं। एक जानकारी के मुताबिक साल भर पहले आयोजित हुये मेले से जिला पंचायत केवल सवा लाख रुपए की आमदनी ही कर पायी थी, लेकिन मौजूदा मेले में आमदनी का लक्ष्य चार लाख रुपये रखा गया है। मेले की मौजूदा स्थितियां ऐसी नहीं दिखाई देतीं कि जिला पंचायत अपना लक्ष्य पाने में सफल हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि यह आमदनी कभी बीस से पच्चीस लाख होती थी। यद्यपि उद्घाटन कार्यक्रम में एम्एलसी सहित किसी भी वक्ता ने बाजार बनते जा रहे सतांव मेले की बेहतरी के लिए चर्चा नहीं की। कार्यक्रम में भाजपा के सतांव मण्डल अध्यक्ष व इस समारोह की अध्यक्षता कर रहे देवी सहाय त्रिवेदी ने समापन संबोधन में एमएलसी का हर तरह से सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में ज्ञान शंकर शुक्ल, निर्मल श्रीवास्तव कृष्ण जीवन तिवारी आदि करीब एक दर्जन लोगों ने विचार साझा किये। इस कार्यक्रम में मेलाधिकारी विकास मिश्र, मेला लिपिक अनिल श्रीवास्तव के अलावा जिला पंचायत के अनेक अधिकारी कर्मचारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश सिंह, ग्राम प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष उदय भान सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हरचन्दपुर विधायक राकेश सिंह के प्रतिनिधि पिन्टू शर्मा ने किया।

Previous articleरिलायंस 5230 करोड़ रुपये में खरीदेगी डेन नेटवर्क्स, हैथवे की मेजोरिटी हिस्सेदारी: जियो को मिलेगा फायदा
Next articleगांधी परिवार ने किया रायबरेली के साथ छलावा: अजय त्रिपाठी