हॉट स्पॉट क्षेत्रो में जिला प्रशासन दे रहा ये सारी सुविधाएं

35

रायबरेली
जनपद – रायबरेली में कोविड – 19 के अन्तर्गत रायबरेली नगर क्षेत्र में मोहल्ला खाली सहाट को हॉट – स्पाट के रूप में चिन्हित किया गया है । इस क्षेत्र में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है । लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े,इस हेतु आवश्यक वस्तुओं की डोर – टू – डोर सप्लाई की व्यवस्था की गयी है । इस व्यवस्था के अन्तर्गत दुग्ध आपूर्ति हेतु 10 वाहन , राशन हेतु 06 वाहन तथा फल एवं सब्जी हेतु 25 ई – रिक्शा / ठेलों की व्यवस्था की गयी है तथा आम जनमानस के लिये डोर – टू – डोर एoटीoएमo मोबाइल वैन तथा पोस्ट आफिस ( ए०ई०पी०एस० ) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था कराई गयी है । खाद्य वितरण प्रणाली के अन्तर्गत निःशुल्क खाद्य सामग्री का डोर – टू – डोर वितरण किया जा रहा है । सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जा रहा है । आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग तथा लॉकडाउन का पालन करने के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन के वाहनों के अतिरिक्त ध्वनि विस्तारक यन्त्रों से युक्त अन्य 09 वाहनों की व्यवस्था की गयी है । इन वाहनों से आम जनमानस में कोविड – 19 महामारी के बचाव हेतु प्रचार – प्रसार कराया जा रहा है । आम जनमानस को अपने स्मार्ट फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है । कोरोना महामारी से बचाव के कम में जनपद के कुल 215 व्यक्तियों को संस्थागत कोरेन्टाइन किया गया है । सम्पूर्ण हॉट – स्पाट क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिडकाव कराया जा रहा है । नगर पालिका की टीमों द्वारा निरन्तर साफ – सफाई की जा रही है तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों और पुलिस विभाग की रैपिड ऐक्शन टीमों द्वारा डोर – टू – डोर जाकर लोगों की चिकित्सीय जॉच कर आवश्यक दिशा – निर्देश दिये जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही हैं , जिसके कम में हॉट – स्पाट चिन्हित क्षेत्र में अब तक कोरोना पाजिटिव पाये गये व्यक्तियों के प्रथम एवं द्वितीय सम्पर्क में आने वाले कुल 117 व्यक्तियों को कोरेन्टाइन किया जा चुका है । जनपद सहारनपुर , औरैया व बुलन्दशहर से कोरेन्टाइन से मुक्त होकर जनपद में आगमन करने वाले कुल 10 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त उनके मूल निवास पर होम कोरेन्टाइन किया गया है तथा जनपद रायबरेली में कोरेन्टाइन व्यक्तियों का परीक्षण कराकर जनपद प्रतापगढ़ , जौनपुर , गाजीपुर , चन्दौली , सोनभद्र के कुल 55 व्यक्तियों को शासन के निर्देशानुसार उपयुक्त पाये जाने पर खाद्य सामग्री किट उपलब्ध कराकर गन्तव्य स्थान को रवाना किया गया है । . लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है , जिसके अन्तर्गत 39 गाड़ियों का चालान किया गया है , 12 वाहनों को जब्त किया गया है तथा 188 भादवि के अन्तर्गत 02 एफ0आई0आर0 पंजीकृत की गयी हैं । लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सूचनाओं / शिकायतों को नोट करके उनका निवारण एवं निस्तारण करने तथा आवश्यक वस्तुओं को आम जन तक पहुँचाने हेतु की गयी व्यवस्था के पर्यवेक्षण हेतु हॉट – स्पाट क्षेत्र में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं , जो नियमित भ्रमणशील रहकर जनसुविधाओं की आपूर्ति एवं लॉकडाउन की स्थिति पर निरन्तर सतर्क दृष्टि रख रहे हैं ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमनरेगा मजदूर यूनियन ने गरीबों को खाद्य सामग्री देकर मनाया बीटिया का जन्मदिन
Next articleअगर घर से निकल रहे है बाहर तो जिलाधिकारी के इन आदेशों को जरूर पढ़ ले वरना हो सकती हैं कानूनी कार्यवाही